scriptहैदराबाद ने जीता अभा गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट, विजेता-उपविजेता को किया गया सम्मानित | Hyderabad won Republic Day hockey tournament | Patrika News

हैदराबाद ने जीता अभा गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट, विजेता-उपविजेता को किया गया सम्मानित

locationकटनीPublished: Mar 09, 2020 09:18:05 am

Submitted by:

balmeek pandey

नगर पालिक व जिला हॉकी संघ के तत्वाधान में अखिल भारतीय भारतीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मैच में दो मैच खेले गए। प्रथम मैच राजनांदगांव एवं सरगुंजा की टीम के मध्य खेला गया।

Hyderabad won Republic Day hockey tournament

Hyderabad won Republic Day hockey tournament

कटनी. नगर पालिक व जिला हॉकी संघ के तत्वाधान में अखिल भारतीय भारतीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मैच में दो मैच खेले गए। प्रथम मैच राजनांदगांव एवं सरगुंजा की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें राजनांदगाव की टीम नें के सभी खिलाडियों नें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 6 गोल दागे। वहीं सरगुजा की टीम 1 ही गोल दाग सकी। राजनांदगांव की टीम 6-1 गोल से विजयी रही। इस मैच के अम्पायर आबिद खान, लाल खान शाहजहांपुर एवं सुनील उमरिया रहे। टैक्निकल टेबल पर किशनलाल अहिरवार, विनोद रजक, रानू खान रहे। दूसरा फाइनल मैच अमरावती एवं हैदरबाद की टीम के मध्य हुआ। जिसमें हैदराबाद की टीम नें मैच के प्रथम हॉफ में ही 2 गोल दागे। पूरे समय हैदराबाद की टीम के खिलाडियों ने अमरावती की टीम पर दवाब बनाकर रखा। फस्र्ट हॉफ के बाद हैदराबाद की टीम ने दो गोल दागे। अमरावती की टीम सिर्फ 1 ही गोल कर सकी। हैदराबाद की टीम 4-1 गोल से विजयी रही। फाइनल मैच के अम्पायर किशोर राजनांदगांव, दिलीप राजनांदगांव एवं थर्ड अम्पायर गणेश रजक रहे। टेेक्निकल टेबल पर किशनलाल अहिरवार, विनोद रजक एवं संजीव चतुर्वेदी रहे।

 

रेल और यात्रियों को सौगात: कटनी-सिंगरौली रेलखंड में 260 किलोमीटर विद्युतीकरण पूरा, ओके रिपोर्ट देने सीआरएस का दौरा

 

पुरस्कृत किए गए खिलाड़ी
मैच के उपरांत समापन समारोह विधायक संदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। विधायक ने कहा कि उक्त खेल आयोजनों से खेल भावनाओं को बढावा मिलता है। नवागत टीमों को बाहर के खिलाडिय़ों से सीखने का मौका मिलता है। विजेता और उप विजेता टीम को सम्मानित किया गया। प्रथम विजेता टीम हैदराबाद की टीम को 1 लाख रूपये व ट्राफी पुरस्कार, द्वितीय उपविजेता टीम अमरावती की टीम को 51 हजार रुपये नगद की राशि व ट्राफी, तृतीय राजनांदगांव की टीम एवं चतुर्थ सरगुजा की टीम को पुरस्कार टीम को 25 हजार की नगद राशि व ट्राफी से सम्मानित किया गया। नगर के तीन खिलाडिय़ों विषद जैन स्कूल इंडिया, श्रेष्ठ पाठक नेशनल, कामिनी वंशकार को राष्ट्रीय स्तर पर नगर का नाम रोशन करने पर भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट ध्वज का अवरोहण कर अखिल भारतीय टूर्नामेंट मैच का समापन किया गया।

 

महिलाओं के सम्मान में युवक ने दिनभर फ्री में कराई ऑटो की सवारी, हर किसी ने सराहा

 

इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम उपायुक्त अशफाक परवेज कुरैशी, निवर्तमान पार्षद राजकिशोर यादव, कांग्रेस नेता चोखे, मनीष दुबे, अभिषेक शर्मा, सुधाकर चतुर्वेदी, लोकनाथ गौतम, कृष्णकांत अग्निहोत्री अनिल दुबे, जसवंत गुगालिया, विजय गुप्ता, ज्ञानसिंह ठाकुर, आरण्एन सिंह, अनुज गुप्ता, मो0 कैय्यूम, राजीव चतुर्वेदी, आरडी चौधरी, उमेश सिंह, अरूण काम्बले, राजू थापा, आरएन सेठिया, किशनलाल अहिरवार, गोलू चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो