scriptप्रदेश का प्रथम ‘डिजिटल विलेज’ बना बंजारी गांव, विधायक ने किया उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगी ये कई सुविधाएं | Inauguration of First Digital Village Banjari inaugurated | Patrika News
कटनी

प्रदेश का प्रथम ‘डिजिटल विलेज’ बना बंजारी गांव, विधायक ने किया उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगी ये कई सुविधाएं

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी इ-गवर्नेंस अंतर्गत सम्पूर्ण देश मे 1000 डिजिटल विलेज की परिकल्पना डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत रखा गया है। जिसमे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा चयनित गांव को पूर्णत: डिजिटल बनाया जाएगा। विजयराघवगढ़ के बंजारी ग्राम में सोमवारको क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने उद्घाटन किया।

कटनीAug 27, 2019 / 11:56 am

balmeek pandey

Digital Village Banjari inaugurated

Digital Village Banjari inaugurated

कटनी. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी इ-गवर्नेंस अंतर्गत सम्पूर्ण देश मे 1000 डिजिटल विलेज Digital Village Banjari की परिकल्पना डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत रखा गया है। जिसमे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा चयनित गांव को पूर्णत: डिजिटल Digital Village बनाया जाएगा। विजयराघवगढ़ के बंजारी ग्राम में सोमवारको क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सीएससी जिला प्रबंधक उपेंद्र त्रिपाठी, भोपाल सीएससी से हरीश विश्वकर्मा, रंगलाल पटेल, उदय राज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक द्वारा इस परियोजना ओर से किए जा रहे कार्य और स्कीम के बारे में बताया गया। अनावरण के बाद के विधायक ने सेंटर में संचालित लैब, डीजी पे सहित सभी सेवाओं की जानकारी ली।

 

Train robbery: कट्टा-बका की नोंक पर ये बदमाश ट्रेनों में करते थे लूट व डकैती, GRP टीम ने घेरकर दबोचा, देखें वीडियो

 

मिलेगीं ये सुविधाएं
डिजिटल विलेज में सर्व प्रथम चयनित गांव का मोबाइल एप्प के माध्यम से गांव का सर्वे किया जाता है। जिसमें गांव में निवासरत समस्त सदस्यों का सर्वे किया जाता है, उसके उपरांत ग्राम में ही सोलर लाइट चिन्हित क्षेत्र में लगाई जाती है। इस डिजिटल विलेज में राज्य सरकार की लोकसेवा सर्विस के साथ साथ केंद्र सरकार की सुविधा जैसे आयुष्मान भारत, श्रम योगी, किसान बीमा, वाइ फाइ की सुविधा, हेल्थ, बैंकिंग, बीमा, शिक्षा इत्यादि की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

 

SP की पेंटिंग देखते रह गए लोग, स्टूडेंट्स ने भी एग्जीविशन में दिया हुनर से गजब का संदेश

 

खर्चे की होगी बचत
डिजिटल विलेज में ऑनलाइन टेलीमेडिसिन के माध्यम से सर्वे किये परिवारों का दिल्ली के डॉक्टर से उपचार के साथ साथ पशु का स्वास्थ उपचार किया जाएगा, बैंकिंग में गांव में ही सेविंग, करंट एकाउंट ओपनिंग के साथ साथ लोन की सुविधा प्रदान करना है। डीजी पे के माध्यम से राशि आहरण, बैलेंस इत्यादि कार्य किए जाएंगे। शिक्षा में बेसिक साक्षरता अभियान के साथ साथ स्किल्स, इग्नू, एनआइओएस के अलावा सिम्बोसिस यूनिवर्सिटी के कोर्स यही डिजिटल विलेज में प्रदान किए जाएंगे। उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्रथम डिजिटल विलेज का उद्घाटन किया गया है। इस केंद्र से नागरिकों को बहुत सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही उनके शहर आने जाने का समय और खर्चे की बचत होगी।

Home / Katni / प्रदेश का प्रथम ‘डिजिटल विलेज’ बना बंजारी गांव, विधायक ने किया उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगी ये कई सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो