scriptजिन मदों में नही बजट, उसमें भी दर्शा दिया खर्च, जानिए क्यों | Items not included in the budget, expenditure shown in it also | Patrika News
कटनी

जिन मदों में नही बजट, उसमें भी दर्शा दिया खर्च, जानिए क्यों

जनपद शिक्षा केंद्र कटनी व रीठी के बीआरसी ने किया कारनामा, डीइओ ने चार लोगों के वेतन आहरण पर लगाई रोक

कटनीMay 03, 2019 / 11:45 am

dharmendra pandey

Private school

Holidays preparing for holidays in private schools, kids excited

कटनी. जिले के जनपद शिक्षा केंद्र कटनी व रीठी के बीआरसी का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। ब्लॉक अधिकारियों ने लेखापाल व बीएसी फाइनेंस के साथ मिलकर जिन मदों में बजट नही है, उसमें भी खर्च दिखाया गया है। इसके अलावा कुछ मद ऐसे है जिसमें खर्च के लिए राशि तो हजारों में दी गई, लेकिन अधिकारियों ने मनमाने तरीके से लाखों रुपये का खर्च बता दिया। मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। इधर, जिला शिक्षाधिकारी व प्रभारी डीपीसी एसएन पांडे ने गड़बड़ी में शामिल अधिकारी व कर्मचारी के अप्रैल व मई माह के वेतन पर रोक लगाई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कटनी बीआरसी विवेक दुबे, रीठी बीआरसी विनीत गौतम, बीएसी फाइनेंस रामसुजान पटेल व आकाश पटेल लेखापाल कटनी ने जिन मदों में खर्च नही था उन मदों में भी खर्च दर्शाया गया है। जबकि खर्च करने से पहले अधिकारियों को सक्षम प्राधिकारी यानि (जिला पंचायत सीइओ) व विभाग से अनुमति लेनी थी, लेकिन कटनी व रीठी के बीआरसी द्वारा ऐसा नहीं किया। मनमानी तौर पर किसी दूसरे मद की राशि को किसी दूसरे मद में खर्च कर दी गई। जो नियम विरूद्ध है। मामले की भनक लगने पर डीइओ व प्रभारी डीपीसी एसएन पांडे ने जनपद शिक्षा केंद्रों के मांग पत्र व साल 2018-19 के आय-व्यय पत्रक का परीक्षण कराया। जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों का कारनामा निकलकर सामने आया।
वाहन में खर्च कर दिए 5600 हजार:
गणना पत्र से हुए खुलासे में सामने आया कि बीआरसी को वाहन खर्च के लिए 56000 रुपये दिए थे, लेकिन सालभर में खर्च किए गए 3 लाख 8 हजार 750 रुपये। अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि सालभर में यदि वाहन के पीछे 3 लाख रुपये खर्च हो रहे है तो पांच साल में कितना रुपये अधिकारियों ने डीजल के नाम पर खर्च किया होगा।

इन मदों में नही आवंटन फिर भी दिखाया खर्च:
मद आवंटन खर्च
वृत्तिकर 00 36608
आयकर 00 60000
मॉनीटरिंग/यात्रा भत्ता 00 210594
स्कूल चले हम 00 61500
बिजली व्यय 00 2694
5एस व्यवस्था 00 32198
फोटो कॉपी 00 10422
आरटीइ 00 19180
मासिक मूल्यांक 00 69869
कम्प्यूटर व्यय 00 65690
बेसलाइन टेस्ट 00 13168
मध्यान्ह भोजन 00 46150
दक्षता उन्नयन 00 8960
विज्ञान प्रदर्शनी 00 3000
साइकिल वितरण 00 900
प्रतिभा पर्व 00 3750
बीएलओ चुनाव 00 4000
इनका कहना है:
ंगणना पत्र की जांच में इस तरह की गड़बड़ी निकलकर सामने आई है। गड़बड़ी में शामिल चारों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है। मामले की जांच चल रही है।
एसएन पांडे, डीइओ व प्रभारी एपीसी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो