scriptकटनी में आज से नहीं बदलेंगे 18 ट्रेनों के इंजन, 24 ट्रेनें रद्द, जंक्शन से होकर गुजरेंगी ये तीन ट्रेनें | Jabalpur station and yard remodeling work station | Patrika News
कटनी

कटनी में आज से नहीं बदलेंगे 18 ट्रेनों के इंजन, 24 ट्रेनें रद्द, जंक्शन से होकर गुजरेंगी ये तीन ट्रेनें

– जबलपुर स्टेशन व यार्ड रिमॉडलिंग के लिए 24 ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इससे यात्रियों को एक माह तक परेशानी रहेगी।
– यह काम 29 जुलाई से 28 अगस्त तक चलेगा। जबलपुर रेलवे स्टेशन में यार्ड की रिमॉडलिंग के लिए प्री एनआइ, एनआइ वर्क किया जाना है।
– इसके लिए यात्रियों ने जो आरक्षण कराया था उसे रिफंड किया जा रहा है। इसके अलावा 18 ट्रेनों को अब कटनी से इटारसी तक बगैर पॉवर चेंज किए ही चलाया जाएगा।
– इलाहाबाद से इटारसी तक डीजल इंजन से से ही ट्रेनें दौड़ेंगी।

कटनीJul 29, 2019 / 12:09 pm

balmeek pandey

If you travel in train then be careful

If you travel in train then be careful

कटनी. जबलपुर स्टेशन व यार्ड रिमॉडलिंग के लिए 24 ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इससे यात्रियों को एक माह तक परेशानी रहेगी। यह काम 29 जुलाई से 28 अगस्त तक चलेगा। जबलपुर रेलवे स्टेशन में यार्ड की रिमॉडलिंग के लिए प्री एनआइ, एनआइ वर्क किया जाना है। इसके लिए यात्रियों ने जो आरक्षण कराया था उसे रिफंड किया जा रहा है। इसके अलावा 18 ट्रेनों को अब कटनी से इटारसी तक बगैर पॉवर चेंज किए ही चलाया जाएगा। इलाहाबाद से इटारसी तक डीजल इंजन से से ही ट्रेनें दौड़ेंगी। कटनी से इटारसी एसी से चलती थीं वे अब डीजल से ट्रेनें चलेंगीं। ट्रेन क्रमांक 11061-62 एलटीटी दरभंगा, 12167-68 एलटीटी-बनारस, 12321-22 हावड़ा-मुंबई मेल, 12141 एलटीटी-राजेंद्रनगर, 13201-02 एलटीटी-राजेंद्र नगर, 12295-96 शिकंदराबाद-पटना, 15267-68 एलटीटी-रक्सौल, 18609-10 रांची-एलटीटी, 11093-94 मुंबई-बनारस, 12149-50 पुण-दानापुर, 11081-82 एलटीटी-गोरखपुर, 11033-34 पुणे-दरभंगा, 22131-32 पुणे-मंडुआडीह, 82355-56 पटना-मुंबई, 12293-94 एलटीटी-इलाहाबाद दूरंतो, 11053 एलटीटी-आजमगढ़, 22913 बांद्रा-पटना, 22967 अहमदाबाद-इलाहाबाद के पॉवर कटनी में बदले जाते थे। अब इटारसी में ही बदले जाएंगी। इसके अलावा 22181-82 मुड़वारा से सीधी जबलपुर चली जाती थी ये कटनी होकर जाएंगी। 11465-66 जबलपुर-सोमनाथ ये भी मुड़वारा से न जाकर 01707-08 जबलपुर-अटारी यह भी कटनी होकर जाएगी।

 

सरकारी तंत्र की लापरवाही का प्रदेश में बड़ा मामला: भ्रष्टाचार के चलते धसका निर्माणाधीन पुल, 12 साल में ठेकेदार ने नहीं बनाया पुल

 

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन क्रमांक 22182-22182 जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 22353-22354 पंजाब-बांद्रा, 11095-96, 11273-74 इटारसी-कटनी, 15117-18, 17609-10, 19809-10 कोटा-जबलपुर, 11265-66 जबलपुर-अंबिकापुर, 51187-88, 51189-90 इटारसी-इलाहाबाद सहित 12 जोड़ी गाडिय़ां रद्द रहेंगी। इसी प्रकार 22190 रीवा-जबलपुर अधारताल तक ही जाएगी। 22189 जबलपुर-रीवा आधारताल से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 11652 अधारताल तक जाएगी, 11651 अधारताल से ही चलेगी। ट्रेन क्रमांक 51702 रीवा-जबलपुर मदनमहल तक जाएगी। 51701 जबलपुर-रीवा मदन महल से प्रारंभ होगी। ट्रेन क्रमांक 15547-48 ट्रेन क्रमांक 1559-60, ट्रेन क्रमांक 15564-63 मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी रूट के स्थान पर कटनी-बीना-इटारसी होकर जाएंगी।

 

प्रदेश के इस जिले में एनजीटी के प्रतिबंध बेअसर, अमला नाकाम, बारिशकाल में बेखौफ हो रहा नदियों का सीना छलनी

 

रेल यात्रियों ने कहा जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस चलाई जाए
जबलपुर में एनआइए वर्क के कारण एक माह के लिए रद्द की गई 11265-66 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी को एक माह तक रद्द करने का यात्रियों ने विरोध किया है। कटनी के यात्रियों ने मांग की है कि इस गाड़ी को कटनी से चलाई जाए। एक माह तक ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को परेशानी होगी।

Home / Katni / कटनी में आज से नहीं बदलेंगे 18 ट्रेनों के इंजन, 24 ट्रेनें रद्द, जंक्शन से होकर गुजरेंगी ये तीन ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो