script15 सितंबर को जिला हो जाना था ओडीएफ, अब भी 1277 प्रसाधनों का निर्माण शेष!, फिर सामने आई बड़ी बेपरवाही | Katni district can not be free from open defecation | Patrika News
कटनी

15 सितंबर को जिला हो जाना था ओडीएफ, अब भी 1277 प्रसाधनों का निर्माण शेष!, फिर सामने आई बड़ी बेपरवाही

सिर्फ कटनी ब्लॉक में हुआ पूरे प्रसाधनों का निर्माण, ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ सबसे पीछे

कटनीSep 17, 2018 / 12:18 pm

balmeek pandey

odf ka sach

Katni district can not be free from open defecation

कटनी. चार माह में जिला प्रशासन द्वारा चार बार जिला ओडीएफ (खुले शौच से मुक्त) करने की योजना बनाई। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के साथ 12 विभाग के अफसरों को इस अभियान को मूर्त रूप देने झोंका गया, लेकिन शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन अभियान परिषद, आबकारी, राजस्व, राज्य शिक्षा केंद्र, सहित अन्य विभाग के अफसरों की बेपरवाही से जिला चौथी तारीख में भी ओडीएफ नहीं हो पाया। कटनी ब्लॉक को छोड़कर 2011 में हुए बेस लाइन सर्वे के आधार पर अब भी जिले में 1277 प्रसाधनों का निर्माण शेष हैं। हजारों लोग अभी भी ऐस हैं जिनका सर्वे सूची में नाम नहीं था, वे अब भी खुले में शौच के लिए विवश है। लोगों की विचारधारा में पविर्तन लाने कलेक्टर केवीएस चौधरी ने नवाचार शुरू किया। 12 विभागों को स्टार इसमें लगाकर प्रोत्साहन के तौर पांच रेटिंग देने योजना बनाई। लेकिन एक भी अफसर इसे पूरा नहीं कर पाया, जिसकी वजह जिला ओडीएफ में लगातार पिछड़ रहा है। विजयराघवगढ़ और बड़वारा ओडीएफ प्रस्ताव जनपद द्वारा पारित कर दिए गए हैं, जबकि ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद का आना बाकी है।

यह है प्रसाधनों की स्थिति
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में 2 अक्टूबर 2014 से 1 लाख 88 हजार 495 प्रसाधनों का निर्माण बेस लाइन सर्वे के आधार पर होना था। इतने हितग्राहियों के यहां प्रसाधन निर्माण कराकर उसे खुले शौच से रोककर स्वच्छता की अलख जगानी थी। अभियान के तहत एक लाख 87 हजार 218 प्रसाधनों का ही निर्माण हो पाया। जिले में 99.32 प्रतिशत प्रसाधन बन चुके हैं, 0.68 फीसदी प्रसाधन न बनने के कारण 15 सितंबर को भी जिला ओडीएफ नहीं हो पाया। पोर्टल में अभी भी 1277 प्रसाधनों का निर्माण शेष दिख रहा है।

ओडीएफ के लिए ये तय हुई थीं तारीख
30 जून
31 जुलाई
30 अगस्त
15 सितंबर

यह है प्रसाधन निर्माण की स्थित
ब्लॉक प्रसाधन निर्माण शेष
बड़वारा 32723 32499 224
बहोरीबंद 40922 40655 267
ढीमरखेड़ा 32855 32428 427
कटनी 26692 26692 00
रीठी 23883 23867 16
विगढ़ 31420 31077 343
————————————
योग- 188495 187218 1277
————————————

इनका कहना है
विजयराघवगढ़ और बड़वारा जनपद से ओडीएफ प्रस्ताव पारित कर दिए गए हैं, जबकि ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद का आना बाकी है। जिला लगभग ओडीएफ हो चुका है। अभी भी पोर्टल में निर्माण शेष दिख रहा है। 0 निर्माण दिखने पर ओडीएफ माना जाएगा और सत्यापन के बाद जिला स्तरीय ओडीएफ प्रास्ताव पारित कराया जाएगा।
फ्रेंक नोबल ए, सीइओ, जिला पंचायत।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो