scriptमादक पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई | Katni Police big action against ganja smugglers | Patrika News
कटनी

मादक पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

-महिला तस्कर गिरफ्तार

कटनीAug 16, 2021 / 03:36 pm

Ajay Chaturvedi

जब्त गांजा

जब्त गांजा

कटनी. प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कटनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
बता दें कि इस रीजन में गांजा की तस्करी आम हो गई है। हालांकि पुलिस को जैसे ही जब भी पता चलता है टीम गठित कर छापेमारी की जाती है। कुछ तस्कर गिरफ्तार होते हैं माल भी बरामद किया जाता है। लेकिन हालात में बहुत सुधार नहीं हो रहा। ऐसे में इस बार पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (विजयराघवगढ़) शिखा सोनी के निर्देशन में कैमोर पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत कैमोर नगर के अमरैया पार बस स्टैंड के समीप सब्जी बेचने वाली ताराबाई राजपाल को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार, सरकार बाबू की दफाई कैमोर निवासी, करीब 35 वर्षीय ताराबाई राजपाल पति रमेश राजपाल के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में एसपी के निर्देश पर कैमोर थाना प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में टीम गठित की गई और सटीक मुखबिरी के चलते तारा राजपाल को अपने घर के पास 550 ग्राम गांजा ले जाते पकड़ा गया। गांजे का व्यापार कर रही महिला तारा राजपाल की निशानदेही पर सतना जिले से गांजे की सप्लाई करने वाले आरोपी को भी धर दबोचा गया। सीमावर्ती सतना जिला निवासी तेजभान तिवारी उर्फ पप्पू महाराज पिता चंद्रिका प्रसाद तिवारी 44 वर्ष निवासी ग्राम घोरवई थाना बदेरा जिला सतना को 1 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ कैमोर पुलिस ने पकड़ा।
रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी पप्पू महाराज ने स्वीकार किया कि वह सतना जिले की सीमा पर बने ग्राम घोरवई से सतना और कटनी जिलों में गांजा बेचने का नेटवर्क बनाकर मादक पदार्थ का धंधा कर रहा है। गिरफ्तार आरोपी पप्पू महाराज को पुलिस ने रिमांड पर लिया है, ताकि पूछताछ कर पूरे रैकेट को दबोचा जा सके। वैसे इससे पूर्व भी कैमोर पुलिस, साजिदा पठान पति इम्तियाज खान उर्फ बड़ा भैया 40 वर्ष निवासी भाटिया मोहल्ला कैमोर और रामबाई विश्वकर्मा पति गणेश प्रसाद विश्वकर्मा पिता 60 वर्ष निवासी इंद्रजीत की दफाई, खलवारा बाजार, कैमोर को गांजे के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने गांजा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कैमोर अरविंद जैन के साथ उप निरीक्षक आरपी रावत, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश पांडे, प्रधान आरक्षक श्याम बिहारी तिवारी, प्रेमशंकर पटेल, चंद्रिका शुक्ला, चंद्रभान विश्वकर्मा आरक्षक सनिल स्वर्णकार, अंजनी झा, शिवकुमार पटेल, विनोद गायकवाड, कन्हैया एवं महिला आरक्षक सौम्या शुक्ला एंव होमगार्ड सैनिक मुकेश मिश्रा को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।

Home / Katni / मादक पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो