scriptइन बातों का ध्यान रखने से नहीं होगा हीट स्ट्रोक और त्वचा रोग | Keeping these things in mind will not cause heat stroke | Patrika News
कटनी

इन बातों का ध्यान रखने से नहीं होगा हीट स्ट्रोक और त्वचा रोग

अधिक से अधिक करें पानी का सेवन, समस्या पर तत्काल दिखाएं चिकित्सक को

कटनीMay 09, 2019 / 11:31 pm

narendra shrivastava

heat stroke

heat stroke

कटनी। मई माह में जिले में कई वर्षों का रिकार्ड ध्वस्त करने वाली भीषण गर्मी पड़ रही है। जिले का तापमान ४४ डिग्री के पार चला जा रहा है। गर्मी में लोग घरों के अंदर घुटन महसूस कर रहे हैं। बाहर की तेज तपन व घर के अंदर उमस में लोग उल्टी, दस्त, डिहाइड्रेशन, फीवर सहित हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों में बढ़ती मरीजों की भीड़ के चलते चिकित्सक भी सक्रिय दिख रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. एसके शर्मा के अनुसार जिला अस्पताल की ओपीडी में इस समय करीब 8 सैकड़ा से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। जिनमें उल्टी, दस्त, डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक के साथ पीलिया व पेट दर्द के मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे है। वहीं छोटे बच्चों में डायरिया की शिकायत भी बढ़ी है। फिलहाल इस भीषड़ गर्मी में बीमारी से बचाव के लिए चिकित्सकों की सलाह के अनुरूप ही अनुसरण करें, जिससे बचा जा सके।
हीट स्ट्रोक के लक्षण व उससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के सीएस डॉ. एसके शर्मा ने बताया कि गर्म, लाल, शुष्क त्वचा का होना, पसीना न आना, तेज पल्स, तेजी से सांस लेना, व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति, सिरदर्द, थकान, कमजोरी, चर व मूत्र आने में कमी हीट स्ट्रोक के ही लक्षण होते हैं। ऐसे में तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें। गर्मी के मौसम में बच्चों में डायरिया, उल्टी, दस्त का प्रकोप अधिक बढ़ता है। बच्चों को दस्त की शिकायत होने पर ओआरएस का घोल पिलाएं एवं जल्द ही डाक्टर को दिखाएं।

त्वचा संबंधी बीमारी की सलाह व बचाव
– तेज धूप में त्वचा झुलस जाती है। लाल दाने व खुजली हो जाती है। ज्यादा धूप में रहने व त्वचा की बीमारी को नजर अंदाज करना खतरनाक हो सकता है।
– धूप से बचने के लिए सूती कपड़े से चेहरे व हांथो को ढककर बाहर निकलें। धूप को सीधे त्वचा के संपर्क में न आने दें।
– खुजली या लाल दाने होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।

हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन के लक्षण व बचाव
– अधिक से अधिक पानी पिएं और शरीर को ठंडा रखें।
– पसीना सोखने वाले पतले व हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें।
– यदि खुले में कार्य करते हैं तो चेहरा, हाथ पैरों व सिर को गीले कपड़े से ढककर रखें।
– यात्रा करते समय अपने साथ पर्याप्त मात्रा में पीने का स्वच्छ पानी रखें।
– ओआरएस सहित घर मे बने पेय पदार्थ लस्सी, नींबू पानी व छांछ का अधिक में प्रयोग करें।
– घर के दरवाजे व खिड़कियों पर पर्दे लगवाएं। सुबह शाम कमरे के दरवाजे व खिड़कियों को खोलकर रखे, जिससे कमरे ठंडे रहें।
– गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों सहित बुजुर्गों की अधिक देखभाल करें।

Home / Katni / इन बातों का ध्यान रखने से नहीं होगा हीट स्ट्रोक और त्वचा रोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो