scriptकोरोना का ऐसा डर कि काम से भाग रहे मजदूर | Labor not available for Development work due to Kovid 19 | Patrika News

कोरोना का ऐसा डर कि काम से भाग रहे मजदूर

locationकटनीPublished: May 24, 2020 06:22:15 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-शहर के विकास कार्य शुरू करने की मिली इजाजत पर नहीं मिल रहे मजदूर

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

कटनी. कोरोना संक्रमण का भय इस कदर घर कर गया है कि लोग काम पर जाने से कतराने लगे हैं। इसमें मजदूर वर्ग भी शामिल है। इसके चलते विकास कार्य शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद भी काम ठप है। बता दें कि कटनी में 32 करोड़ की लागत से कई विकास कार्य चल रहे हैं।
बता दें कि लॉकडाउन-3 में ही सरकारी कार्यो को पुनः शुरू करने की सशर्त इजाजत दे दी गई थी। अब तो निजी निर्माण कार्यों को भी इजाजत मिलने लगी है। लेकिन मजदूर डर के मारे काम पर नहीं आ रहे। ऐसा कार्यदायी संस्थाओं का कहना है। ऐसे में डेढ़ माह से रुके कार्यों को पुनः शुरू होने में कम से कम 3-5 महीना लगने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में काम समय पर पूरा होने की उम्मीद नहीं है।
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते निर्माण कार्य ठप हैं। विकास कार्य पिछड़ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि निर्माण कार्य आरंभ होने में 3-5 माह का समय लग सकता है। मजदूरों की कमी बनी है, वो जब आने शुरू होंगे तभी गति मिलेगी। डीके मिश्रा, एसडीओ पीआईयू
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो