scriptजमीन और प्लाट बन गया वृद्धा की मौत का कारण, घर में ही चली गई जान | Land and plot: old woman killed, accused arrested | Patrika News
कटनी

जमीन और प्लाट बन गया वृद्धा की मौत का कारण, घर में ही चली गई जान

हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासाआरोपी को भेजा न्यायालय ने भेजा जेल

कटनीDec 08, 2019 / 12:40 am

sudhir shrivas

accused

accused

कटनी। रीठी थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला का हत्यारा उसकी बहन का बेटा ही निकला, जिसने प्लाट व जमीन के लिए हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी अजय राजोरिया ने बताया कि हरदुआ निवासी सुमन पति अमर सिंह ठाकुर (50) का शव 27 नवंबर को उसके घर में मिला था। पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की मौत साधारण नहीं है बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि गांव में रहने वाले मृतका की बहन के बेटे बल्लू उर्फ बलवान ठाकुर (35) से प्लाट व जमीन को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। पुलिस ने बल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपना मकान बेच दिया था और मृतका के प्लाट व जमीन को हथियाना चाहता था। इसे लेकर कई बार विवाद हो चुका था। घटना के दिन भी वह जमीन के लिए ही कहने गया था और उसके लिए सुमन को उसने चाकू दिखाकर डराया। उसने शोर मचाकर सभी को जानकारी देने की बात कही तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी और भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में
पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Home / Katni / जमीन और प्लाट बन गया वृद्धा की मौत का कारण, घर में ही चली गई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो