कटनी

गजलों ने बांधा समां, सतना की तुलसी ने जीता स्वरश्री का खिताब…

किरण संगीत समारोह का हुआ शुभारंभ, देशभर से पहुंचे कलाकारों ने दी प्रस्तुति

कटनीNov 11, 2019 / 12:01 pm

mukesh tiwari

मंच पर सम्मानित कलाकार।

कटनी. 45वें किरण संगीत समारोह का रंगारंग शुभारंभ कैलवारा रोड में हुआ। जिसमें पहले दिन गजल विद्या के कलाकारों ने मंच से प्रस्तुति दी और लोगों की वाहवाही लूटी। पहले दिन निर्णायक रजबअली भारती कोटा, दुर्गा शर्मा जबलपुर, किशन भट्ट मौजूद थे। संस्था अध्यक्ष टीकाराम कुशवाहा, हरिहरलाल स्वर्णकार, ओपी तिवारी की मौजूदगी में अतिथियों ने दीप जलाकर संगीत समारोह की शुरुआत की। संस्था द्वारा पिछले 45 वर्ष से आयोजित किए जा रहे संगीत समारोह और वर्तमान कार्यक्रम पर पदाधिकारियों ने प्रकाश डाला। जिसके बाद देशभर से आए गजल गायकों ने मंच से अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पहले दिन संगीत महाविद्यालय सतना की छात्रा तुलसी त्रिपाठी ने शानदार प्रस्तुति दी और प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही स्वर्ण पदक व स्वरश्री की उपाधि पर कब्जा किया। तुलसी को अतिथियों ने उपाधि के साथ ही प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। दूसरे स्थान पर रीवा की वैदही द्विवेदी रहीं और उन्हें रजत पदक से सम्मानित किया गया।

घर से चिठ्ठी लिखकर गायब हुआ था युवक, पैतृक गांव जाकर किया ये काम…

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक रजबअली भारती रहे, जिन्होंने किरण मंच से सन 1983 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। उन्होंने छोटे से शहर में लंबे समय से हो रहे आयोजन व नए कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की। अंत में उन्होंने गजल प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का संचालन संदेशा नायक ने किया।

Home / Katni / गजलों ने बांधा समां, सतना की तुलसी ने जीता स्वरश्री का खिताब…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.