scriptनॉन इंटरलॉकिंग कार्य से कई ट्रेनें निरस्त, कई चलेंगे परवर्तित मार्ग से तो कुछ रहेंगे आंशिक निरस्त | Many trains canceled due to non-interlocking work | Patrika News
कटनी

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से कई ट्रेनें निरस्त, कई चलेंगे परवर्तित मार्ग से तो कुछ रहेंगे आंशिक निरस्त

यात्रियों को होगी परेशानी, बाद में होगी सहूलियत

कटनीJan 17, 2022 / 10:21 pm

balmeek pandey

trains1.png

Many trains canceled due to non-interlocking work

कटनी. सतना यार्ड व बिलासपुर मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे प्रबंधन द्वारा कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनें निरस्त करी हैं, कुछ परवर्तित मार्ग से चलेंगी तो कुछ आंशिक निरस्त रहेंगी। इस फैसले से कुछ समय के लिए यात्रियों को परेशानी तो होगी, लेकिन बाद में सहूलियत मिलेगी। जबलपुर मंडल के सतना यार्ड में 18 जनवरी से 20 जनवरी तक नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके कारण इस मार्ग से होकर चलने वाली गाडिय़ों को निरस्त, आंशिक निरस्त, परवर्तित मार्ग से होकर गुजरेंगी। 06635/06636 सतना-मानिकपुर-सतना मेमू ट्रेन 18 से 20 जनवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। 06637/06638 सतना-मानिकपुर-सतना मेमू ट्रेन 19 जनवरी 21 तक तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।

ये रहेंगी आंशिकत निरस्त
गाड़ी संख्या 06625/06626 कटनी-सतना-कटनी मेमू ट्रेन को 18 से 20 तक कटनी से मैहर के मध्य चलेगी, मैहर से सतना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। मेमू ट्रेन को सतना की बजाय मैहर स्टेशन से ही प्रारम्भ, टर्मिनेट किया जाएगा। इसके अलवा 12428 आनंद विहार टर्मिनल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को 18 जनवरी और 19 को सतना स्टेशन की बजाय सगमा-कैमा कॉर्ड लाइन से होते हुए जाएगी। 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन को 19 से 20 जनवरी को सतना स्टेशन की बजाय कैमा-सगमा कॉर्ड लाईन से होते हुए जाएगी।

दो जोड़ी ट्रेनें भी निरस्त
बिलासपुर मण्डल के खरसिया-राबर्टसन रेलखण्ड पर थर्ड लाइन जोडऩे के लिए राबर्टसन स्टेशन पर 16 से 20 जनवरी तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं 21 जनवरी से 24 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसको लेकर 22909 बलसाड़ से पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 जनवरी को और वापसी गाड़ी संख्या 22910 पुरी से बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर एवं कटनी साऊथ स्टेशनों से होकर गजरेगी।

ये भी रहेंगी निस्तर
गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति से संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 19 जनवरी को और वापसी में गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 20 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति स्टेशन से प्रारंभ, टर्मिनेट होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से गुजरेगी।

Home / Katni / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से कई ट्रेनें निरस्त, कई चलेंगे परवर्तित मार्ग से तो कुछ रहेंगे आंशिक निरस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो