scriptMP के इस रेल मंडल की कई ट्रेनें कैंसिल, कई का रूट बदला | Many trains of Jabalpur Railway Division canceled and many routes changed | Patrika News
कटनी

MP के इस रेल मंडल की कई ट्रेनें कैंसिल, कई का रूट बदला

-जानें क्या कहता है रेल प्रशासन, क्या है वजह

कटनीAug 29, 2021 / 03:43 pm

Ajay Chaturvedi

भारतीय रेल

भारतीय रेल

कटनी. रेल मंडल जबलपुर में आने वाले कटनी-सिंगरौली रेल रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है जबकि कई अन्य ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। रेल प्रशासन के मुताबिक ऐसा संबंधित रेल लाइन पर अनुरक्षण कार्य के चलते ऐसा किया गया है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक सिंगरौली रेल लाइन के मझौली-देवराग्राम के बीच रेल लाइन पर दोहरीकरण के कार्य के चलते भोपाल से चलने वाली गाडी संख्या- 02365 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल एक से चार सितंबर तक के लिए निरस्त कर दी गई है। ऐसे ही सिंगरौली से चलने वाली गाड़ी संख्या- 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 31 अगस्त और दो व सात सितंबर को निरस्त रहेगी।
रेल प्रशासन ने यह जानकारी साझा की है। बताया है कि तीन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन भी किया गया है। ये ट्रेन अब अपने प्रारंभिंग स्टेशन धनबाद-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंगशन-प्रयागराज, छिवकी, मानिकपुर, कटनी, मुडवारा होकर जाएगी, जिसमें 30 अगस्त व 6 सितंबर को ट्रेन -03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल, 28 अगस्त व चार सितंबर को ट्रेन न- 09414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल और दो सितंबर को ट्रेन न- 09607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल प्रमुख हैं।
ऐसे ही वापसी के दौरान भी ये तीन टेंने कटनी, मुड़वारा, मनिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन धनबार होकर अपने गंतब्य की ओर जाएंगी, जिसमें एक और आठ सितंबर को ट्रेन न- 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, एक सितंबर को ट्रेन न- 09413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल तथा 30 अगस्त व छह सितंबर को ट्रेन न- 09608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी।

Home / Katni / MP के इस रेल मंडल की कई ट्रेनें कैंसिल, कई का रूट बदला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो