scriptरेत की बड़ी कार्रवाई के ढाई माह बाद भी वाहनों पर जुर्माना नहीं लगने के बाद प्रशासन की भूमिका सवालों में | Mineral Department drowsy in action on sand mafia | Patrika News
कटनी

रेत की बड़ी कार्रवाई के ढाई माह बाद भी वाहनों पर जुर्माना नहीं लगने के बाद प्रशासन की भूमिका सवालों में

8 जनवरी की रात 21 वाहन पकड़े, 10 जनवरी को 15 वाहन थाने से छोड़ा, ढाई माह बाद भी जुर्माना कार्रवाई फाइलों तक सीमितसीएम कमलनाथ के सख्त रुख के बाद संयुक्त टीम की पहली कार्रवाई का मामला

कटनीMar 25, 2019 / 02:03 pm

raghavendra chaturvedi

Limestone transport at 1am at TP at 10 a.m.

illigal mining katni

कटनी. रेत के अवैध खनन और परिवहन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त रुख के बाद कटनी में 8 जनवरी की रात पकड़े गए 21 वाहनों पर जुर्माना की कार्रवाई प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है। संयुक्त टीम की कार्रवाई में पकड़े गए इन वाहनों में पहले तो 15 वाहनों को 10 जनवरी को ही ओवरलोड का प्रकरण बनाकर छोड़ दिया गया। तत्कॉलीन कलेक्टर ने जांच करवाई तो 8 वाहनों पर खनिज एक्ट के तहत जुर्माना प्रस्तावित किया गया। जानकर ताज्जुब होगा कि कार्रवाई के ढाई माह बाद भी जुर्माना की कार्रवाई पूरी नहीं हुई। वाहनों पर जुर्माने की प्रस्तावित कार्रवाई फाइलों में कैद होकर रह गई है।
एनकेजे से 15 वाहनों को छोडऩे के बाद कलेक्टर की जांच में पुलिस द्वारा कुछ वाहनों का नंबर व दूसरी जानकारी सही नहीं देने का मामला भी सामने आया था। एसपी डॉ. हिमानी खन्ना ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। जानकारों का कहना है कि संयुक्त टीम द्वारा पकड़े गए सभी 21 डंफर वाहनों पर खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।
संयुक्त टीम की कार्रवाई में पकड़े 21 डंफर वाहनों में से 15 वाहनों को 10 जनवरी को ओवरलोड का प्रकरण बनाकर छोडऩे मामले में एनकेजे पुलिस की कार्रवाई सवालों में हैं। तत्कालीन कलेक्टर ने इस मामले में जांच रिपोर्ट के बाद ठोस कार्रवाई की बात कही थी।
खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी का कहना है कि संयुक्त टीम की जनवरी में कार्रवाई के बाद जुर्माना आदेश जल्द होगा। इसके बाद संबंधित वाहन मालिकों को जुर्माना राशि जमा करने नोटिस भेजा जाएगा।
इन वाहनों पर जुर्माना प्रस्तावित
वाहन क्रमांक प्रस्तावित जुर्माना
एमपी 21 एच 1424 51 हजार
एमपी 20 जी 5447 33 हजार
एमपी 21 एच 0549 33 हजार
एमपी 35 एचए 0295 36 हजार
एमपी 21 एचए 0728 51 हजार
एमपी 21 एचए 0237 60 हजार
एमपी 15 एचए 0717 48 हजार
यूपी 64 टी 98 40 75 हजार

Home / Katni / रेत की बड़ी कार्रवाई के ढाई माह बाद भी वाहनों पर जुर्माना नहीं लगने के बाद प्रशासन की भूमिका सवालों में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो