कटनी

300 से अधिक लोगों ने बनवाया ‘आयुष्मान कार्ड’, इन जगहों में लगाए गए शिविर

कनकने स्कूल व गुरु नानक स्कूल में हुआ शिविर का आयोजन…..

कटनीOct 04, 2020 / 06:12 pm

Ashtha Awasthi

Ayushman card

कटनी। केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना (Ayushman card) के तहत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए शहर कांग्रेस द्वारा पहल की जा रही है। शहर के सभी वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिन लोगों के नाम सूची में नहीं है उनके आवेदन फार्म भी जमा कराए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में रविवार को घंटाघर स्थित कनकने स्कूल में आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ढाई सौ से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किया गया एवं नए आवेदन जमा कराए गए। समाजसेवी श्याम यादव, बल्लू यादव, रमेश सोनी, पंकज गौतम, मौसूफ अहमद आदि ने बताया कि लगातार वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

2008 की सर्वे सूची के अनुसार जिन हितग्राहियों के नाम इस योजना में हैं उन्हीं के कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 1 दिन पहले गुरु नानक स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया। निवर्तमान पार्षद मौसूफ अहमद की पहल पर गुरुनानक वार्ड क्षेत्र के 68 लोगों का योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए गए। अलग-अलग तीन शहर के 45 वार्डों के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोग बड़ी संख्या में कार्ड बनवा रहे हैं।

Home / Katni / 300 से अधिक लोगों ने बनवाया ‘आयुष्मान कार्ड’, इन जगहों में लगाए गए शिविर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.