scriptसर्वाधिक नमूने, पॉजिटिव कम, लोगों ने कहा लॉकडाउन का असर | Most samples, positive less, people said the effect of lockdown | Patrika News
कटनी

सर्वाधिक नमूने, पॉजिटिव कम, लोगों ने कहा लॉकडाउन का असर

कटनी जिले में सोमवार को बीते चौबीस घंटे के दौरान सर्वाधिक 947 नमूने लिए गए, इसमें 115 पॉजिटिव सामने आए, बीते चार दिनों की तुलना में कम हुई पॉजिटिव की संख्या.
– 55 लोगों ने दी कोरोना को मात, एक मौत.

कटनीApr 13, 2021 / 10:45 am

raghavendra chaturvedi

Watch latest status of Coronavirus cases in India

Watch latest status of Coronavirus cases in India

कटनी. जिलेभर में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के बीच सोमवार को बीते चौबीस घंटे के दौरान 115 नए संक्रमित मिले। बीते चार दिनों के दौरान शहर में आ रहे मरीजों की तुलना में संक्रमितों की संख्या कम होने के बाद लोगों ने कहा यह लॉकडाउन का असर है। जिला प्रशासन ने जिलेभर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया है।

बतादें कि 8 अप्रैल को 421 नमूनों की जांच में 174 कोविड-19 पॉजिटिव सामने आए थे। वहीं 9 अप्रैल को 430 नमूनों में 167, 10 अप्रैल को 639 नमूनों में 170, 11 अप्रैल को 570 नमूनों में 175 पॉजिटिव सामने आए हैं। इस बीच 12 अप्रैल को बीते चौबीस घंटे के दौरान 947 नमूनों की जांच में 115 नए संक्रमित मिले। इसके बाद कटनी में पॉजिटिविटी दर में कमी भी संभावना जताई जा रही है।

इन आंकड़ों के बाद जिलेभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 हजार 110 पहुंच गई। इसमें एक हजार 27 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। सोमवार को 55 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए। इसके साथ ही कोरोना काल में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हजार 602 पहुंच गई।

कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई, और कोरोना काल में कुल मौतों की संख्या 25 पहुंच गई। सोमवार को कोरोना से शहर के साइकल दुकान कारोबारी की मौत हो गई। उन्हे पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Home / Katni / सर्वाधिक नमूने, पॉजिटिव कम, लोगों ने कहा लॉकडाउन का असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो