scriptअस्थायी वन कर्मिंयों का प्रदर्शन | Protest of forest workers | Patrika News
कटनी

अस्थायी वन कर्मिंयों का प्रदर्शन

अस्थायी वन कर्मी स्थायीकरण व रोजगार देने सहित नौ मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे।

कटनीFeb 16, 2017 / 08:05 pm

jainarayan purohit

Protest of forest workers

Protest of forest workers

हनुमानगढ़. 

वन श्रमिक एकता संघ व डीवाईएफआई के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अस्थायी वन श्रमिकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मसीतांवाली हैड स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया। अस्थायी वन कर्मी स्थायीकरण व रोजगार देने सहित नौ मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे। गुरुवार सुबह अस्थायी वनकर्मी मसीतांवाली हैड पर एकत्र हुए तथा डीवाईएफआई के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। अस्थायी वन कर्मियों के आंदोलन की सूचना मिलने पर टिब्बी व मसीतांवाली हैड पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से समझाईश का प्रयास किया, लेकिन अस्थायी वन श्रमिक अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में तहसीलदार उमा मितल मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों से वार्ता कर श्रमिकों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
 इसके बाद आंदोलनकारियों ने धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया। डीवाईएफआई के प्रदेशाध्यक्ष जग्गी के अनुसार अगर श्रमिकों की मांगें नहीं मानी गई तो एक सप्ताह बाद मसीतांवाली हैड पर चक्का जाम कर धरना देंगे। इस दौरान मोहनलाल लोहरा, विनोद कुमार, जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह, बंशीलाल, कुलदीप, बुधराम, गोविंदराम, पतराम, संतोष कुमारी, ग्यारसी, गुरतेज सिंह, विक्रम जीत राव, रोहिताश, शिशपाल आदि मौजूद थे।
यह थी प्रमुख मांगें

अनुभव प्रमाण पत्र वाले श्रमिकों को अकुशल से उच्च कुशल की श्रेणी मानने तथा साइटों पर सुरक्षा कर्मी एवं चौकीदार रखते हुए वेतनभोगी का दर्जा देने, वन कर्मियों का वेतन मनरेगा श्रमिकों की भांति करने, वन कर्मियों को समायोजित करने, अनुभव प्राप्त श्रमिकों को विभागीय भर्तियों में प्राथमिकता देने तथा बोनस अंक देने, वन श्रमिकों को पुन: कार्य पर लगाते हुए रोजगार देने आदि मांगें शामिल है।

Home / Katni / अस्थायी वन कर्मिंयों का प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो