scriptएमपीपीएससी एग्जाम शुरू-पुलिस-प्रशासन का सख्त पहारा, देखें वीडियो | mppsc exam started - police-administration's strict vigil, watch video | Patrika News
कटनी

एमपीपीएससी एग्जाम शुरू-पुलिस-प्रशासन का सख्त पहारा, देखें वीडियो

एमपीपीएससी की एग्जाम शुरू हो गई.

कटनीMay 21, 2023 / 12:31 pm

Subodh Tripathi

mppsc_1.jpg

कटनी. प्रदेश में कई स्थानों पर रविवार को एमपीपीएससी की एग्जाम शुरू हो गई, परीक्षा दो सत्र में सुबह 10 बजे के बाद दोपहर 2 बजे से होगी, परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए सुबह से आ गए थे, जिनकी अच्छे से तलाशी लेने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया, परीक्षा के तहत पुलिस और प्रशासन का सख्त पहना था।

 

अफसर बनने अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा का आयोजन कटनी जिला मुख्यालय पर 7 केंद्रों में किया जा रहा है। बार्डस्ले स्कूल केंद्र की व्यवस्थाओं का कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने एक साथ निरीक्षण किया। इस परीक्षा में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज झिंझरी केंद्र में 240 परीक्षार्थी, कटनी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज नई बस्ती 325 विद्यार्थी, शासकीय तिलक कॉलेज 400, नालंदा हॉयर सेकंडरी स्कूल सिविल लाइन 400, उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में 400 परीक्षार्थी, सरस्वती हॉयर सेकंडरी स्कूल नई बस्ती में 250 व वार्डस्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल मिशन चौक में 247 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। इसी प्रकार शहडोल में भी 8 सेंटरों पर 3100 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

 

पांच केन्द्रों में आज होगी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा


उमरिया. मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को प्रात: 10 बजे से एवं दोपहर 2.15 से सायं 4.15 बजे तक दो सत्रों में शुरू हो गई है कलेक्टर डॉ कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित 5 परीक्षा केन्द्रों में 1237 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में 250 परीक्षार्थी भाग लेंगे। शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में 250 परीक्षार्थी भाग लेंगे। शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय में 250 परीक्षार्थी भाग लेंगे। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 250 परीक्षार्थी भाग लेंगे। शासकीय रणविजय विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में 237 परीक्षार्थी भाग लेंगे। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि 21 मई को उमरिया शहर एवं उसके आस पास के ग्रामों मे ध्वनि विस्तार यंत्र एवं रैली, धरना प्रदर्शन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l3r3c
//?feature=oembed

Home / Katni / एमपीपीएससी एग्जाम शुरू-पुलिस-प्रशासन का सख्त पहारा, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो