scriptगांव-गांव भ्रमण कर प्रेक्षक निकालेंगे मतदाता सूची की गलतियां | Observers will make mistakes in voter list by visiting village | Patrika News
कटनी

गांव-गांव भ्रमण कर प्रेक्षक निकालेंगे मतदाता सूची की गलतियां

प्रेक्षक ने लिया मतदाता सूची कार्य का जायजा.

कटनीMar 17, 2020 / 04:45 pm

raghavendra chaturvedi

elections in gram panchayats of jodhpur district

मतदान दिवस 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, जोधपुर के इन ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव

कटनी. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्री-स्तरीय पंचायतों के फोटोयुक्त मतदाता सूची के पर्यवेक्षण में कटनी जिले के लिये नियुक्त प्रेक्षक डॉ. श्याम सिंह कुमरे, आईएएस सेवानिवृत्त ने सोमवार को रजिस्ट्रीकरण कार्यालय कटनी में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की बैठक लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया।
इस दौरान एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार मुनौव्वर खान, संदीप श्रीवास्तव व राजेश कौशिक भी उपस्थित रहे। प्रेक्षक 16 मार्च से 20 मार्च तक जिले के पंचायत एवं नगरीय निकायों में भ्रमण रहेंगे। इस अवधि में प्रेक्षक द्वारा जिले अन्तर्गत पंचायतों एवं नगरीय निकायों के प्रारुप मतदाता सूची के प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति, केन्द्रों का निरीक्षण एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्रारुप मतदाता सूची के दावा-आपत्ति लिये जाने के संबंध में समीक्षा की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व प्राधिकृत कर्मचारियों को उक्त अवधि में अपने क्षेत्रांतर्गत अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

Home / Katni / गांव-गांव भ्रमण कर प्रेक्षक निकालेंगे मतदाता सूची की गलतियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो