scriptमरीजों को इमरजेंसी में मिलेगी सात वेंटिलेटर की सुविधा | Patients will get seven ventilator facilities in emergency | Patrika News

मरीजों को इमरजेंसी में मिलेगी सात वेंटिलेटर की सुविधा

locationकटनीPublished: Aug 08, 2020 11:23:41 pm

आइसीयू वार्ड में रखे जाएंगे सभी वेंटिलेटर, जिला अस्पताल में 12 बेड के आइसीयू वार्ड का काम तेज, डेढ़ माह में पूरा होने की उम्मींद.

CS taking stock of ongoing work in ICU ward.

आइसीयू वार्ड में चल रहे काम का जायजा लेते सीएस.

कटनी. इलाज के दौरान इमरजेंसी में वेंटिलेटर की जरूरत पडऩे पर अब मरीजों को परेशानी नहीं होगी। कटनी में एक साथ सात वेंटिलेटर की सुविधा जल्द प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए जिला अस्पताल के भूतल पर बने बर्नवार्ड को आइसीयू वार्ड में अपग्रेड किया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
शुक्रवार को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एक से डेढ़ माह में काम पूरा होने की उम्मींद है। आइसीयू वार्ड 12 बेड का होगा। फिलहाल जिला अस्पताल में सात वेंटीलेटर उपलब्ध है।
इलाज के दौरान जरूरत पडऩे पर मरीजों को इस सुविधा का लाभ अब जिला अस्पताल में मिल सकेगा। सीएस ने बताया कि आइसीयू वार्ड में सेंट्रल एयर कूलिंग सिस्टम के अलावा ऑक्सीजन पाइप लाइन विस्तार भी इसी तर्ज पर होगा।
वेंटिलेटर एक नजर में
– दो वेंटिलेटर पहले से जिला अस्पताल में उपलब्ध।
– दो वेंटिलेटर सांसद मद और एक वेंटीलेटर विधायक विजयराघवगढ़ का सीएमएचओ को रिसीव।
– दो वेंटिलेटर शासन से मिली है।
– एक सूटकेस वेंटिलेटर तैयार है, जो आवागमन के दौरान उपयोगी साबित होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो