script‘स्वच्छता’ की अलख जगाएगी ‘बारडोली’, सिमरौल के मैले दामन को साफ करने उतरेंगे भागीरथी, आप भी बने अभियान के साक्षी | Patrika amritam Jalam campaign in katni | Patrika News
कटनी

‘स्वच्छता’ की अलख जगाएगी ‘बारडोली’, सिमरौल के मैले दामन को साफ करने उतरेंगे भागीरथी, आप भी बने अभियान के साक्षी

पत्रिका अमृतम जलम अभियान के तहत कल से बाबा घाट में शुरू होगा सफाई अभियान

कटनीMay 12, 2018 / 11:03 am

balmeek pandey

amritam jalam abhiyan

Patrika amritam Jalam campaign in katni

कटनी. बारडोली की शान सिमरौल नदी के गायत्री नगर में बना बाबाघाट पहुंचने वालों के लिए एक बार फिर रविवार की सुबह अन्य दिनों से जुदा रहेगा। समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, युवाओं और महिलाओं के मेलजोल से बढ़े कदमों के साथ बाबाघाट में नदी को निर्मल बनाने के लिए १३ मई से पत्रिका अमृतम जलम अभियान छेड़ा जा रहा है। सुबह ६.३० बजे से अभियान का आगाज होगा। पत्रिका के इस सोपान से न सिर्फ नदी की सफाई बल्कि जन-जन में सफाई की अलख जगाने की काम होगा। बाबाघाट की सीढिय़ों में फैली गंदगी, तटों और बीच नदी से गायब पानी सहित बजबजा रही गंदगी इस बात की गवाही दे रही होगी कि वास्तव में जनसहयोग से भगीरथ प्रयास हुआ है। भागीरथ प्रयास से पुण्य सलिला को निर्मल किया जाएगा। घाट पर जुटे समाजसेवियों व जलमित्रों का जत्था कचरे के ढेर, पूजन सामग्री के ढेर को हटाकर प्राणदायनी सहित शहर की आस्था का प्रमुख केंद्र सिमरौली नदी के मैले दामन को साफ कर स्वच्छता का संकल्प लेंगे।

पुण्यमयी है प्राणदायनी
सिमरौली नदी न सिर्फ तट पर बसे लोगों में प्राणवायु का संचार कर रही है बल्कि धार्मिक महत्व भी इसका विशेष है। उत्तर भारतियों के प्रमुख त्योहार छठ पर्व, दुर्गोत्सव, गणेश उत्सव, देव उठनी एकादशी, हनुमान जयंती, बसंत पंचमी, रामनवमीं सहित अन्य धार्मिक त्योहारों के लिए बाबा घाट का विशेष महत्व है। त्योहार पर हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं और पूजा-अर्चन करते हैं। आंवला नवमीं पर घाट में लगने वाला मेला, देव उठनी एकादशी पर हजारों दीपों से जगमगाता घाट का नजारा ही किसी को आहलादित करने वाला होता है। पत्रिका का प्रयास है कि अमतम् जलम् अभियान के माध्यम से लाखों नागरिकों के आस्था का प्रमुख केंद्र और बेहतर हो सके।

ये जलप्रेमी करेंगे सफाई
पत्रिका के इस अभियान से प्रेरित होकर नदी सफाई अभियान के लिए एक दर्जन से अधिक समाजसेवी संगठन सामने आएंगे। इसमें माधवनगर विकास संघर्ष समिति, कटनी विकास संघर्ष समिति, नेक कदम, अजाक्स संघ, अजाक विकास संघ, सर्वधर्म जन सेवा समिति, एहसास वेलफेयर सोसायटी, सत्य साईं सेवा समिति, जायंट्स ग्रुप कटनी सहेली, उपभोक्ता उत्थान संगठन, महिला शक्ति बाल विकास, वरिष्ठ नागरिक मंच, पेंशनर्स एसोसिएशन, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, मप्र संविदा संयुक्त कर्मचारी संघ, राज्यकर्मचारी संघ, ओम योग ? केंद्र, गायत्री ज्ञान योग परिषद,

स्टूडेंट भी देंगे स्वच्छता का संदेश
नदी सफाई अभियान में जल मित्रों के साथ-साथ विद्यार्थी भी स्वच्छता का संदेश देंगे। शहर के प्रमुख स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों की भी भागीदारी रहेगी। इसमें स्काउट गाइड, एनसीसी, कॉलेजों के राष्ट्रीय सेवा योजना संगठन से जुड़े छात्र व शिक्षक, शिक्षाविद्, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र शामिल होकर स्वच्छता की अलख जगाएंगे। शिक्षक संघ में राज्य अध्यापक संघ, शिक्षक कांग्रेस संगठन सहित शिक्षा विभाग से जुड़े संगठन शामिल होंगे।

जनप्रतिनिधि और समाजसेवी करेंगे आगाज
व्यक्ति के जीवन में सफाई का महत्व, गंदगी के दुष्परिणाम और शहर व जिले को स्वच्छता में विशेष स्थान दिलाने के लिए नगर के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी स्वच्छता के इस अभियान का आगाज करेंगे। हर हाथ में फावड़ा, तसला, झाड़ू और सफाई यंत्र होंगे। सभी नदी घाट से गंदगी को बाहर निकालते हुए नदी की सफाई कर स्वच्छता का संदेश देंगे। जनप्रतिनिधियों में मंत्री, महापौर, विधायक, पार्षद सहित अन्य समाजसेवी इस अभियान के साक्षी बनेंगे।

Home / Katni / ‘स्वच्छता’ की अलख जगाएगी ‘बारडोली’, सिमरौल के मैले दामन को साफ करने उतरेंगे भागीरथी, आप भी बने अभियान के साक्षी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो