scriptबैठक में कम पहुंचे सदस्य, बिजली बिल सुधरवाने पहुंचे लोग तो उठानी पड़ी ये मुसीबत.. | People troubled to improve the electricity bill | Patrika News
कटनी

बैठक में कम पहुंचे सदस्य, बिजली बिल सुधरवाने पहुंचे लोग तो उठानी पड़ी ये मुसीबत..

बिजली बिल निराकरण को लेकर गणेश चौक सब स्टेशन में किया गया था समिति की बैठक का आयोजन

कटनीJun 19, 2019 / 12:05 pm

mukesh tiwari

People troubled to improve the electricity bill

People troubled to improve the electricity bill

कटनी. मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा तीन माह तक प्रत्येक मंगलवार को सब स्टेशन स्तर पर बिजली बिल निराकरण समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को गणेश चौक सब स्टेशन मेंं आयोजित बैठक में गैर सरकारी सदस्यों की संख्या इक्का दुक्का रही। यहां पर उपभोक्ता अपनी बिल संबंधी समस्या लेकर पहुंचे और परेशान होते रहे। बिल सुधार व डुप्लीकेट बिल लेने के लिए लोग कतार में घंटों लगे रहे। कार्यालय में बिल संबंधी समस्या लेकर पहुंचे जगमोहनदास वार्ड निवासी पंकज गुप्ता ने बताया कि उनके वार्ड में मीटर की रीडिंग बराबर से नहीं हो रही है और न ही बिल ही समय पर मिल रहे हैं। अचानक से चार हजार से ज्यादा बिल दे दिया गया है और वे सुधार कराने को परेशान हैं। पाठक वार्ड निवासी कमला देवी ने बताया कि विभाग ने संबल योजना का लाभ उनको दिया था और उसके बाद से हर माह दो सौ रुपये बिल आता था। इस माह उनको 32 सौ रुपये का बिल भेज दिया गया है। उनका कहना है कि वे मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाती हैं और एक साथ आए बिल से उनकी परेशानी बढ़ गई है। जिसका सुधार कराने वे कार्यालय के चक्कर काट रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो