scriptहाइकोर्ट ने दिया आदेश तो छह माह बाद अपहृत नाबालिग को ढूंढ़कर लाई पुलिस | Police arrested and searched a kidnapped minor | Patrika News
कटनी

हाइकोर्ट ने दिया आदेश तो छह माह बाद अपहृत नाबालिग को ढूंढ़कर लाई पुलिस

दिसबंर 2018 में माधवनगर थाना में दर्ज कराई थी शिकायत, किशोरी को खोजने में पुलिस ने बरती लापरवाही तो उच्च न्यायालय में लगाई याचिका

कटनीJun 29, 2019 / 11:29 am

dharmendra pandey

Police arrested and searched a kidnapped minor

Police arrested and searched a kidnapped minor

कटनी. हाईकोर्ट से 17 जुलाई के पहले गायब किशोरी को पेश करने का आदेश मिला तो माधवनगर पुलिस उसे 20 दिन पहले की खोज निकाला। अपहृत नाबालिग मानेसर हरियाणा में सेक्टर-1 में कमरे में बंद मिली। पुलिस ने खिड़की का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। नाबालिग व अपहरण करने वाले आरोपी को पकड़कर शुक्रवार को कटनी ले आई।
यह है मामला
माधवनगर थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 17 दिसंबर 2018 को एक नाबालिग का अपहरण हो गया था। बेटी के गायब हो जाने पर पिता ने माधवनगर थाना में रिर्पोट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ठंडे बस्ते में डाल दिया। पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं होने पर पिता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। कोर्ट ने माधवनगर पुलिस को 17 जुलाई के अंदर ढं़ूढकर लाने को कहा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की। इधर, पता लगाने पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने टीम गठित की। थाना प्रभारी संजय दुबे के नेतृत्व में गठित टीम में उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत, प्रधान आरक्षक विजेंद्र तिवारी, आदर्श सिंह, अनिल सेंगर, वीरेंद्र सिंह को शामिल किया गया। उपनिरीक्षक प्रियंका ने बताया कि जबलपुर से आरोपी युवक के दोस्त को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने हरियाणा के जिला गुडग़ांव मानेसर सेक्टर-1 में होने की जानकारी दी। वहां पहुंचने पर नाबालिग एक कमरे में बंद मिली। बाहर से ताला लगा था। इसके बाद मानेसर गुडग़ांव पुलिस के सहयोग से खिड़की को तोड़कर बाहर निकाला। अपहरणकर्ता युवक को गिरफ्तार किया।

Home / Katni / हाइकोर्ट ने दिया आदेश तो छह माह बाद अपहृत नाबालिग को ढूंढ़कर लाई पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो