script33 केवी की चालू लाइन अचानक हो गई बंद, जांच की तो सामने आई ये हकीकत… | Power wire stolen | Patrika News
कटनी

33 केवी की चालू लाइन अचानक हो गई बंद, जांच की तो सामने आई ये हकीकत…

चालू लाइन में काटकर ले गए 300 किलो बिजली की तार, माधवनगर थाना क्षेत्र के नैंगवा गांव की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कटनीDec 01, 2019 / 09:25 pm

mukesh tiwari

bijli

bijli

कटनी. माधवनगर थाना क्षेत्र के नैंगवा गांव के पास चोरों ने बिजली विभाग की 33केवी लाइन को करंट दौडऩे के बाद भी काट लिया और लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को लगी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार नैंगवा पुलिया के पास पंछी ढाबा तक बिजली विभाग के डाबर फीडर की 33 केवी लाइन पड़ी है। यहां पर विभाग ने डबल फीडर लाइन डाल रखी है। अचानक से एक फीडर की सप्लाई बंद हो गई और जब अधिकारियों, कर्मचारियों ने जांच की तो पाया कि ढाबा से लेकर पुलिया के बीच की एल्युमीनियम की 300 किलो वजन की तार ही गायब है। जिसे चालू लाइन में अज्ञात बदमाश काटकर ले गए।

सुरक्षा में लगी पुलिस के वाहनों को चलाने नहीं चालक, होती है ये परेशानी…

चोरी गई तार की कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी गई है। मामले की शिकायत विभागीय कर्मचारी मानवेन्द्र नंदन ने माधवनगर थाना पहुंचकर दर्ज कराई। जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले चोरों ने बड़वारा थाना क्षेत्र में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि मामले में चोर तार काटने के बाद उसे ले जा नहीं पाए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो