scriptप्राचार्य ने निर्धारित फीस से एक हजार रुपये अधिक बच्चों से वसूला | Principal recovered one thousand rupees more than the prescribed fee | Patrika News
कटनी

प्राचार्य ने निर्धारित फीस से एक हजार रुपये अधिक बच्चों से वसूला

जांच करने पहुंचीं अधिकारी ने छात्रों के लिए बयान, इधर शिकायत की भनक लगने के बाद से ही गायब हुआ प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरी का मामला

कटनीOct 17, 2019 / 11:39 am

dharmendra pandey

government

जांच करने पहुुंंची अधिकारी।

कटनी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरी के प्राचार्य द्वारा छात्रों ने निर्धारित फीस से एक हजार रुपये अवैध रूप से लिए गए हैं। इसका खुलसा शिकायत पर जांच करने पहुंचीं टीम ने बच्चों से लिए गए बयान के आधार पर किया है। इधर, शिकायत की भनक लगने के बाद से प्राचार्य पिछले कई दिन से बिना बताए गायब चल रहे है। जिसके बाद जांच अधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थिति का गोला लगाया। जांच अधिकारी ऊषा अग्रवाल ने प्राचार्य केएस मिश्रा द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। स्कूल पहुंचकर छात्रों के बयान लिए गए। जिसमें कुछ बच्चों से एक हजार रुपये अधिक फीस लिए जाने की बात बताई गई। साथ ही कुछ छात्रों ने रसीद न देने की भी जानकारी दी गई। स्कूल में अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। एक शौचालय में ताला बंद मिला। जिस शौचालय का ताला खुला मिला उसमें गंदगी पसरी मिली। साफ-सफाई ना होने पर फटकार लगाई गई। जांच के दौरान प्राचार्य स्कूल से गायब मिले। जिस वजह से उनके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। अधिक फीस के मामले के बच्चों के बयान लिए हैं। जिसमें छात्रों ने निर्धारित फीस से अधिक शुल्क लेने और रसीद नहीं देने की बात बताई है। प्राचार्य को नोटिस भी जारी किया गया है।

Home / Katni / प्राचार्य ने निर्धारित फीस से एक हजार रुपये अधिक बच्चों से वसूला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो