scriptयात्रियों के लिए राहत भरी खबर: आज से चलेंगी ये 4 जोड़ी ट्रेनें | Railways will run eight passenger trains from today | Patrika News
कटनी

यात्रियों के लिए राहत भरी खबर: आज से चलेंगी ये 4 जोड़ी ट्रेनें

राज्य के भीतर ट्रेन चलने से यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

कटनीSep 04, 2020 / 09:37 pm

balmeek pandey

Railways says no new circular issued on suspension of train services

Railways says no new circular issued on suspension of train services

कटनी. यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। वैश्विक महामारी कोरोना को कंट्रोल में करने के लिए चला लॉकडाउन अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। अब धीरे-धीरे रेलवे द्वारा ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 5 सितंबर से 4 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाने की अनुमति मिली है, जिससे लोग यात्रा कर सकेंगे। हालांकि इन ट्रेनों को रेल मंत्रालय द्वारा विशेष यात्री ट्रेनों का दर्जा दिया गया है जो राज्य के भीतर ही चलाई जाएंगी। इसको लेकर के रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 02185 ट्रेन 02186 हबीबगंज से रीवा यह विशेष ट्रेन 5 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। ट्रेन 02185 हबीबगंज से रीवा तक चलेगी। यह हबीबगंज से रात 10 बजे चलेगी और मुड़वारा स्टेशन पर सुबह 4 बजे पहुंचेगी और 4.25 में यहां से रीवा के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन 02186 रीवा से हबीबगंज जोकि रीवा से रात में 12.05 पर रवाना होगी और मुरवारा रेलवे स्टेशन में रात 11.30 बजे पहुंचेगी और 11.50 में हबीबगंज के लिए रवाना होगी। इसी तरह एक और विशेष गाड़ी 24 कोच की चलाई जा रही है। ट्रेन 02282 एवं प्रमाण 02281 जबलपुर-इंदौर ट्रेन चलाई जा रही है। जानकारी के अनुसार 02282 जबलपुर से इंदौर जो कि जबलपुर से रात 11.50 में रवाना होगी और 02281 इंदौर से जबलपुर चलाई जा रही है।

ये ट्रेनें भी चलेंगी
इसी प्रकार ट्रेन 02289 व 02290 रीवा से मदन महल तक ट्रेन चलाई जा रही है। जानकारी के अनुसार ट्रेन 17 कोच की रहेगी जो प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन 02289 मदन महल से रीवा यह मदन महल से शाम को 4.45 में चलेगी और शाम 6.22 पर कटनी पहुंचेगी और 6.25 में रीवा के लिए रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन 02290 रीवा से मदन महल से सुबह 6 बजे रवाना होगी और कटनी 8.20 में पहुंचेगी और 8.25 पर मदन महल के लिए रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन 01651 मदन महल से सिंगरौली और 01652 ट्रेन चलाई जा रही है। यह भी 17 कोच की गाड़ी है। यह भी प्रतिदिन चलेगी। 01651 मदन महल से सिंगरौली शाम को 5.00 बजे 3.10 में मदन महल से शाम को 3.10 पर चलेगी और शाम को 4.40 में कटनी साउथ पहुंचेगी और 4.45 पर सिंगरौली के लिए रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन 01652 सिंगरौली से मदन महल है जो सिंगरौली से सुबह 4.45 में रवाना होगी और कटनी साउथ स्टेशन पर सुबह 10 बजे पहुंचेगी और 10.05 पर मदन महल जबलपुर के लिए रवाना होगी।

इनका कहना है
भारतीय रेलवे प्रबंधन ने कुछ और ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें चार जोड़ी और विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें सिर्फ एमपी के लिए ही रहेंगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगा। इनका संचालन 5 सितंबर से होगा।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।

Home / Katni / यात्रियों के लिए राहत भरी खबर: आज से चलेंगी ये 4 जोड़ी ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो