scriptकई जिलों में पहुंचेगा नर्मदा का पानी: टनल के काम ने दिये बेहतर संदेश | Rapid construction work of Narmada tunnel | Patrika News
कटनी

कई जिलों में पहुंचेगा नर्मदा का पानी: टनल के काम ने दिये बेहतर संदेश

स्लीमनाबाद में टनल कार्य ने राष्ट्रीय राजमार्ग ब्रिज को किया पार, अब नगर की ओर बढ़ेगा कार्यअपर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया अप स्ट्रीम व ब्रिज का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

कटनीNov 28, 2021 / 07:24 pm

balmeek pandey

कई जिलों में पहुंचेगा नर्मदा का पानी: टनल के काम ने दिये बेहतर संदेश

कई जिलों में पहुंचेगा नर्मदा का पानी: टनल के काम ने दिये बेहतर संदेश

कटनी/स्लीमनाबाद. बरगी व्युपवर्तन योजना के तहत स्लीमनाबाद में चल रहे टनल निर्माण कार्य ने शनिवार को राहत भरी खबर दी। टनल निर्माण कार्य स्लीमनाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में तिहारी ब्रिज को पार कर ली। लगभग 1 माह चले कार्य के बाद टनल कार्य ब्रिज को पार करने मे सफल हुई। अब टनल का कार्य स्लीमनाबाद नगर यानि रिहायशी क्षेत्र की ओर चलेगा। जिसके लिए मकान मालिकों को घर खाली कर व दूसरे स्थल पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया दिसम्बर माह में चलेगी।
गौरतलब है कि ब्रिज को पार करने मे टनल कार्य मं दो बार बाधा आई। जब एक बार सिंक पोल ब्रिज के ऊपर हुआ था ओर दूसरा दो दिवस पूर्व जब ब्रिज का निचला हिस्सा ध्वस्त हो चुका था। कार्ययोजना बनाकर मकान मालिकों को करे शिफ्ट,अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण। स्लीमनाबाद में चल रहे टनल निर्माण कार्य का जायजा लेने शनिवार की देर शाम जिले के अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो व पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने स्लीमनाबाद ब्रिज व अप स्ट्रीम सलैया फाटक डहुली पहुंचे।
अपर कलेक्टर ने स्लीमनाबाद में ब्रिज ध्वस्त होने व आगे टनल कार्य की जानकारी एनवीडीए के अधिकारियों से ली। एनवीडीए के कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव ने बताया कि टनल ने ब्रिज को पार कर लिया है। वर्तमान पर सर्विस रोड पर कार्य पहुंच चुका है। सर्विस रोड पार करते ही बहोरीबंद मार्ग पर कार्य पहुंचेगा। आगे फिर स्लीमनाबाद नगर की ओर बढ़ेगा। नगर में टनल कार्य के दौरान कितने मकान आएंगे उनका सर्वे पूर्ण हो चुका है। उनको मकान खाली कराने नोटिस की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मकान मालिक स्वयं से भी कही भी शिफ्ट हो सकते है या एनवीडीए शिफ्ट करने की भी प्रक्रिया करेगा। टनल कार्य के दौरान यदि कोई भी मकान क्षतिग्रस्त होता है तो उसे तुरतं राहत राशि प्रदान की जाएगी। टनल कार्य के दौरान जितना समय लगेगा मकान मालिकों को रहने, खाने व ट्रांसपोर्ट का खर्चा व्यय किया जाएगा। नियत समय-सीमा जून 2023 तक टनल का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
बरगी व्यपर्वतन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल की लागत 799 करोड़ रूपये तथा लम्बाई 11.95 कि.मी. है। इसमें से 7.100 कि.मी. का कार्य पूर्ण हो गया है तथा 4.500कि.मी. का कार्य शेष है। स्लीमनाबाद समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में अभी आवागमन बंद रहेगा, क्योंकि ब्रिज का निचला हिस्सा धंस गया है। एनएचएआई के अधिकारियों का दल 2 दिसम्बर को उक्त स्थल का निरीक्षण करेगा। जिसके बाद ब्रिज के ध्वस्त हुए निचले हिस्से का मरम्मतीकरण कार्य होगा। इस दौरान एसडीएम संघमित्रा गौतम, एसडीओपी मोनिका तिवारी, तहसीलदार डीएस मरावी, टीआई संजय दुबे सहित एनवीडीए के अधिकारी-कर्मचारियों का दल उपस्थित रहा।

Home / Katni / कई जिलों में पहुंचेगा नर्मदा का पानी: टनल के काम ने दिये बेहतर संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो