scriptपीएम आवास का टारगेट पूरा करने पर फिर मिलेगा जनपद व जिले को पुरस्कार, हो रही खास पहल | Reward for completing PM Awas yojna in katni | Patrika News
कटनी

पीएम आवास का टारगेट पूरा करने पर फिर मिलेगा जनपद व जिले को पुरस्कार, हो रही खास पहल

जनपदों को एक लाख जिला पंचायत को मिलेंगे तीन लाख रुपए

कटनीOct 05, 2018 / 11:04 pm

balmeek pandey

Reward for completing PM Awas yojna in katni

Reward for completing PM Awas yojna in katni

कटनी. गरीबों को जल्द पक्के आशियाने नसीब हों इसके लिए प्रशासन द्वारा एक बार फिर नवाचार शुरू किया गया है। 15 नवंबर तक जो भी जनपद पंचायत टारगेट का 50 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लेंगे उन्हें प्रशासन द्वारा नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसमें जनपद पंचायत को एक लाख रुपए और जिला पंचायत को बतौर प्रोत्साहन तीन लाख रुपए की राशि मुहैया कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 43 हजार आवास स्वीकृत हो चुके हैं। 30 हजार 821 का निर्माण पूरा हो गया है। लक्ष्य के मुताबिक 12 हजार 120 आवास बनने शेष हैं। इन आवासों को पूर्ण करने अधिकारी-कर्मचारी विशेष रुचि के साथ काम करें, इसलिए यह नवाचार शुरू किया गया है। इस काम में जीआरएस, सचिव सहित योजना में विशेष रुचि लेकर काम कराने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित किये जाएंगे।

ऐसे मिलेगी प्रोत्साहन राशि
जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर तक कटनी, बड़वारा, विजयराघवगढ़, रीठी, बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा ब्लॉक यदि मिलकर 6300 आवास पूर्ण कर लेते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर प्रत्येक जनपद पंचायत को 50-50 हजार रुपए और जिला पंचायत को डेढ़ लाख रुपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके बाद यदि वे शेष लगभग 6300 आवासों को दिसंबर अंत तक पूर्ण कर लेते हैं तो फिर प्रत्येक ब्लॉक को 50-50 हजार और जिला पंचायत को डेढ़ लाख रुपए मिलेंगी।

अगस्त में मिल चुके हैं 15 लाख
खास बात यह है कि 18 जुलाई से 31 अगस्त तक 60 फीसदी लक्ष्य को पूरा करने पर जिला पंचायत को 3 लाख रुपए और जनपद पंचायतों को 2-2 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा हुई थी। इसमें जिले ने बाजी मारी थी। कटनी और रीठी ब्लॉक ने प्रोत्साहन लक्ष्य से अधिक पीएम आवासों का निर्माण 5 दिन पहले पूरे कर लिए थे। 16 हजार 62 पीएम आवास बनाने लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से प्रोत्साहन योजना के तहत 6 हजार 702 आवासों का निर्माण पूर्ण करना था। जिला पंचायत ने ग्राम पंचायतों के माध्यम से 7 हजार 387 आवासों का काम पूरा कर 15 लाख जीते थे।

इनका कहना है
पीएम आवास में प्रगति आये और जल्द ही जरुरतमंदों को आवास मिल सके इसलिए एक और नवाचार शुरू किया गया है। दो किश्त में टारगेट पूरा करने पर एक-एक लाख रुपए जनपद और तीन लाख रुपए जिले को पुरस्कार में मिलेंगे।
फ्रेंक नोबल ए, जिला पंचायत सीइओ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो