scriptएक ही कैंपस में चल रहा स्कूल व बीएड कॉलेज | School and BEd College running in the same campus | Patrika News
कटनी

एक ही कैंपस में चल रहा स्कूल व बीएड कॉलेज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली ने नालंदा हायर सेकंडरी स्कूल झिंझरी की मान्यता रद्द करने जारी किया आदेश

कटनीMar 23, 2019 / 10:34 pm

dharmendra pandey

शिक्षा विभाग का अजब कारनामा, शहर के बच्चे ही पढऩे में कमजोर

school

कटनी. एक ही कैंपस में स्कूल व बीएड कॉलेज चलाना नालंदा स्कूल प्रबंधन को महंगा पड़ गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली ने स्कूल की हायर सेकंडरी स्तर की मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड से मिले पत्र के आधार पर इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य को पत्र भी जारी कर दिए है। अब मान्यता रद्द होने के बाद स्कूल प्रबंधन नए विद्यार्थियों को दाखिला नहीं दे पाएगा। उल्लेखनीय है कि नालंदा हायर सेकंडरी स्कूल झिंझरी का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली की टीम ने औचक निरीक्षण किया था। यहां पर एक ही कैंपस में हायर सेकंडरी स्तर तक का स्कूल व बीएड कॉलेज संचालित मिला था। जबकि बोर्ड के मुताबिक एक ही कैंपस में स्कूल व कॉलेज संचालित नहीं हो सकता। इधर, निरीक्षण पर आई टीम ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया। साथ ही स्कूल व कॉलेज का परिसर अलग करने को कहा, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने सीबीएसइ के मापदंंडों का पालन नही किया। जिसके बाद टीम ने मान्यता समाप्त करने का आदेश भेजा। साथ ही एक प्रति जिला शिक्षाधिकारी को भेजी। जिसके बाद जिला शिक्षाधिकारी एसएन पांडे ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया।

Home / Katni / एक ही कैंपस में चल रहा स्कूल व बीएड कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो