कटनी

महिलाओं को दिया गया यह मंत्र: सक्षम बनेंगे तभी आत्मनिर्भर बनेंगे, ट्रेनिंग से बढ़ेगा आत्मविश्वास

– प्रशिक्षणों से आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रशिक्षण से जीवन में बदलाव आता है। अपना लक्ष्य निर्धारित कर कार्य एवं व्यापार प्रारंभ करें। कोई भी कार्य छोटा नही होता, हर कार्य का प्रारंभ पहली सीढी से ही होता है। हमें अपना कार्य ईमानदारी एवं लगन से ही करना चाहिए। यह बात क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्रीय व्यववसायिक कार्यालय कटनी संदीप चाण्डक ने मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कटनी द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण के दौरान कहीं। आरसेटी में 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर युवाओं को संबोधित किया।

कटनीAug 02, 2019 / 11:22 am

balmeek pandey

Sewing training given to women in katni

कटनी. प्रशिक्षणों से आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रशिक्षण से जीवन में बदलाव आता है। अपना लक्ष्य निर्धारित कर कार्य एवं व्यापार प्रारंभ करें। कोई भी कार्य छोटा नही होता, हर कार्य का प्रारंभ पहली सीढी से ही होता है। हमें अपना कार्य ईमानदारी एवं लगन से ही करना चाहिए। यह बात क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्रीय व्यववसायिक कार्यालय कटनी संदीप चाण्डक ने मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कटनी द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण के दौरान कहीं। आरसेटी में 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर युवाओं को संबोधित किया। जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम कटनी शबाना बेगम ने अपनी बात रखते हुये कहा कि सक्षम बनेंगे तभी आत्मंनिर्भर बनेगें। शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय प्रारंभ करने प्रेरित किया। प्रभारी जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार राम सुजान द्विवेदी ने कहा कि व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के साथ हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी भी होती है, कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। विकासखंडों के 35 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। इस दौरान मिशन कटनी वंदना जैन, आरसेटी कटनी से सुनील रजक, दीपा पाठक, सपना राय, इत्यानदि ने अपनी बात रखी।

 

बच्चों की सेहत संवारने बड़ी बेपरवाही: ‘दूध’ के लिए सवा माह से तरस रहे 70 हजार ‘नौनिहाल’

 

साझा किए अनुभव
प्रशिक्षणार्थियों ने अनुभव साझा किया। इस दौरान मधुबाला यादव, करिश्मा शिवहरे, अर्चना राय आदि ने खुलकर अपनी बात रहे। सिलाई में ब्लाउज, सलवार सूट, गाउन, फ्रॉक, पेंट-शर्ट इत्यादि के साथ जीवन में अनुशासन का महत्व, स्व रोजगार स्थापना आदि के गुर युवाओं को सिखाए गए। ब्यू्टी पार्लर का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी रंजीता राय ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्तकर हर कोई आत्मनिर्भर बन सकता है।

 

परिषद में कांग्रेस पार्षद ने बताया कि अफसर ने कहां-कहां की अवैध वसूली, हंगामे के बाद अधिकारी पर कार्रवाई, देखें वीडियो

 

रोपे फलदा छायादार पौधे
आरसेटी परिसर में मध्यमप्रदेश राज्यक ग्रामीण आजीविका मिशन कटनी एवं ग्रामीण स्वेरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के संयुक्ति तत्वांधान में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया। इसमें अशोक, आम, नीबू, नीम आदि पौधे रोपे गए। इस दौरान रविशंकर परस्तेस, रजनीश जैन, अरूण कुमार पटेल, राजेश विश्व कर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, योगेश कुशवाहा, रामगोपाल कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, दिलखुश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Home / Katni / महिलाओं को दिया गया यह मंत्र: सक्षम बनेंगे तभी आत्मनिर्भर बनेंगे, ट्रेनिंग से बढ़ेगा आत्मविश्वास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.