scriptभीषण गर्मी से तेंदूपत्ता श्रमिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान | Smiling back on the faces of underprivileged laborers | Patrika News
कटनी

भीषण गर्मी से तेंदूपत्ता श्रमिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

5 मई के बाद ही प्रारंभ होगी खरीदी, जंगल में पत्ता तुड़ाई का काम

कटनीApr 25, 2019 / 04:51 pm

raghavendra chaturvedi

Why, forest department is awake after summer season approachs

जिले के वनक्षेत्रों में पीने के पानी का संकट, अधिकारी कह रहे वन्यप्राणियों के लिए भेजा है प्रस्ताव

कटनी. मौसम में बदलाव और अचानक तेज गर्मी ने तेंदूपत्ता श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। जानकारों का कहना है कि गर्मी ज्यादा पडऩे से तेंदूपत्ता की गुणवत्ता अच्छी रहती है। इस साल पड़ रही अच्छी गर्मी ने तेंदूपत्ता श्रमिकों की आय की उम्मींद बढ़ गई है। खासबात यह है कि इस साल 20 मार्च तक रूटशूट कटाई का काम चला है। रुटशूट कटाई के 45 दिनों तक तेंदूपत्ता तोडऩा प्रतिबंधित रहता है।
45 दिन बाद ही तेंदूपत्ता की गुणवत्ता बेहतर होती है। 20 मार्च से 45 दिन बाद यानी 5 मई के बाद ही तेंदूपत्ता खरीदी प्रारंभ होगी। इससे पहले तेंदूपत्ता श्रमिकों को पत्ता नहीं तोडऩे यहां तक की जंगल नहीं जाने की सलाह भी दी गई है।
डीएफओ राकेश राय ने बताया कि 5 मई से पहले तेंदूपत्ता तोडऩे पर प्रतिबंध लगाया गया है। क्योंकि इस बीच पत्ता तोड़ा जाता है तो उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं रहेगी। 5 मई के बाद ही पत्ता तोडऩे की जानकारी तेंदूपत्ता श्रमिकों को दी जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो