scriptसमाजसेवी संस्थाओं ने कहा-कटनी को चाहिए ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन | Social organization said - Katni needs blood component separator | Patrika News
कटनी

समाजसेवी संस्थाओं ने कहा-कटनी को चाहिए ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन

जनप्रतिनिधि निभाएं जिम्मेदारी तो नागरिकों को मिले बड़ी राहत.

कटनीMay 03, 2021 / 07:54 am

raghavendra chaturvedi

Blood component separator machine

ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन.

कटनी. कोविड-19 संक्रमण से पीडि़त मरीजों के इलाज में प्लाज्मा से हो रहे लाभ के बीच कटनी मेें एक बार फिर ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन की मांग तेज हो गई है। लाखों लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े इस मुद्दे पर ‘पत्रिकाÓ में एक मई को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई। इस बीच शहर के 21 समाजसेवी संस्थाओं ने मांग तेज करते हुए कहा कि कटनी को इस मशीन की आवश्यकता है और जिम्मेदार लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े इस मांग को पूरा करें।

कटनी ब्लड डोनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सचिव अखिलेश पुरवार ने बताया कि कटनी में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन की मांग को जल्द पूरा किया जाए। इसके लिए कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी, मिलन ब्लड डोनर सोसायटी, साईं ब्लड डोनर, हेल्थ ब्लड डोनर ,होप्प ग्रुप, श्री महाकाल सरकार सेवा समिति, गौ माता ऊपचार केंद्र, जिला विकास छात्र संगठन, सिंधु नौजवान मंडल, श्री बधाई उत्सव कमेटी, श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी, किराना व्यापारी संघ कटनी, मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन, माधवनगर युवा संघर्ष समिति, बारडोली नवनिर्माण मंच, श्री बजरंग बाल रामायण समाज, कटनी टेंट एंड लाइट एसोसिएशन, एनएसयूआई, जिला सम्मान संघर्ष समिति, पंजाबी सेवा समिति, संजय पाठक फ्रेंड्स ग्रुप कटनी सहित 21 संस्थाओं के अलावा अन्य संस्थाएं शामिल हैं।

Hindi News/ Katni / समाजसेवी संस्थाओं ने कहा-कटनी को चाहिए ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो