scriptयह समाजसेवी संस्था करने जा रही बड़ा काम, सैकड़ों मरीजों को मिलेगा फायदा | Social worker donates dialysis machines | Patrika News
कटनी

यह समाजसेवी संस्था करने जा रही बड़ा काम, सैकड़ों मरीजों को मिलेगा फायदा

लायन गर्वनर अधिकारिक यात्रा का हुआ आयोजन, लायन सदस्य द्वारा डायलिस मशीन दान की घोषणा

कटनीFeb 19, 2019 / 11:12 am

balmeek pandey

Dialysis machine closes at Katni district hospital

Dialysis machine closes at Katni district hospital

कटनी. लायन गर्वनर की अधिकारिक यात्रा का आयोजन लायन गर्वनर नरेन्द्र जैन जबलपुर की अधिकारिक यात्रा लायन क्लब कटनी क्लासिक द्वारा आयोजित की गई। इस अवसर पर लायन प्रेम सोनी ने एक डायलिसिस मशीन लायन क्लब कटनी क्लासिक को दान देने की घोषणा की। बस स्टैण्ड स्थित अपनी जगह भी लायन क्लब कटनी क्लासिक को लगाने के लिए सलाह दिया। मरीजों की परेशानी को समझते हुए उन्होंने इस शहर एवं आसपास के गांवों के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया है। लायन क्लब के अध्यक्ष आरती सोनी, लायन सचिव अर्चना अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष लायन वंदना सोनी अपने क्लब के सदस्यों के साथ कलेक्टर कटनी से मिलेंगे एवं मशीन को उचित स्थान पर लगाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे मरीज के देखरेख अच्छे से हो सके। यह कार्य जबलपुर से आधे रेट में करने का लायंस क्लब कटनी क्लासिक के सदस्यों ने निर्णय लिया है। अतिथि डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन अनीता जैन एवं लायन गर्वनर नरेन्द्र जैन जबलपुर ने लायन क्लब कटनी क्लासिक के इस स्थायी प्रोजेक्ट की सराहना की एवं मानव सेवा करने का उचित कदम बताया। इसके लिए लायंस इंटरनेशनल जो मदद कर सके वह करेगा और कहा कि कटनी क्लासिक एक बड़ा क्लब है।

इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान लायन क्लब कटनी क्लासिक के सदस्यों ने गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया। डांस कॉम्पीटिशन में सभी ने पार्टिसिपेंट किया। इस माके पर लायन प्रमोद जायसवाल, अंकित, श्रुति जायसवाल, विकास, स्वाति अग्रवाल, ललित, वंदना सोनी, शंकर, माधुरी चीजवानी, अवतार, बलजिंदर टुटेजा, सुनील, अंजु हसीजा, लक्ष्मी डोडानी, राम रजक, सुधीर, अर्चना कनकने, वंदना बगडिय़ा, अशोक, उमा भगेरिया, चंद्रिका, गीता सोनी आदि की उपस्थिति रही।

Home / Katni / यह समाजसेवी संस्था करने जा रही बड़ा काम, सैकड़ों मरीजों को मिलेगा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो