scriptइन 24 ट्रेनों में करें यात्रा, मैहर शारदा माता के होंगे दर्शन, मेला स्पेशल भी हुई शुरू | Stage of extended trains for Maihar | Patrika News
कटनी

इन 24 ट्रेनों में करें यात्रा, मैहर शारदा माता के होंगे दर्शन, मेला स्पेशल भी हुई शुरू

24 अतिरक्ति ट्रेनें कराएंगी मैहर शारदा माता के दर्शन, 20 ट्रेनों का हुआ अस्थायी स्टापेज, एक चलेगी स्पेशल व तीन हॉलीडे

कटनीApr 06, 2019 / 12:57 pm

balmeek pandey

Stage of extended trains for Maihar

Stage of extended trains for Maihar

कटनी. नवरात्र में पूरा बारडोली, महाकौशल और विंध्य क्षेत्र सहित देशभर मैहर की ओर उमड़ पड़ता है। मैहर की शारदा माता के दर्शन और पूजा-पाठ के लिए इन नौ दिनों में लाखों भक्त यहां जाते हैं। माता के इन भक्तों की रेलवे ने भी सुध ली है। लाखों-हजारों यात्रियों की मैहर यात्रा आसान बनाने के लिए रेलवे ने न केवल एक स्पेशल ट्रेन चलाई है बल्कि 24 ट्रेनों का अस्थायी स्टापेज भी बनाया है। 6 अप्रैल से पवित्र चैत्र नवरात्र का पवन पर्व शुरू हो गया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। रेलवे ने मैहर धाम यानी पहाड़ों वाली मैया के दर्शन के लिये भी स्पेशल स्टापेज वाली ट्रेनों की सूची जारी की है। रूटीन ट्रेनों के अलाया इन ट्रेनों का अस्थायी स्टापेज रहेगा।

मैहर धाम स्पेशल स्टापेज ट्रेन
डाउन ट्रेन क्रमांक 11045 कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, 11059 लोकमान्य तिलक-छपरा, 11067 लोकमान्य तिलक-फैजाबाद, 12669 चेन्नई-छपरा, 12791 सिकंदराबाद-दानापुर, 15268 लोकमान्य तिलक रक्सौल, 18610 लोकमान्य तिलक-रांची, 22131 पूणे-मंडुआडीह, 11037 पुणे-गोरखपुर, 22971 बांद्रा-पटना, 19051 बलासाड़-मुरफ्फरपुर, 17610 पुणे-पटना, 18205 दुर्ग-नवतनवा, 18201 दुर्ग-नवतनवा, 12578 मैसूर-दरभंगा, 12636 गरीबरथ, 15645 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी, 19045 सूरत-छपरा सहित इन्ही ट्रेनों की अप सीरिज की ट्रेनों का दो-दो मिनट का भी स्टापेज रहेगा।

जबलपुर-रीवा चलेगी स्पेशल
इसके अलावा मैहर मेला के लिए रेलवे द्वारा एक जबलपुर-रीवा रीवा-जबलपुर स्पेशल चलाई जा रही है। ट्रेन क्रमांक 01716 रीवा-जबलपुर 7 बजे रीवा से छूटने के बाद 9.05 में मैहर, 10.10 में कटनी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 01715 जबलपुर-रीवा 14.25 में कटनी और 15.35 में मैहर पहुंचेगी। इसके अलावा तीन हॉलिडे ट्रेनों का भी अस्थायी स्टापेज रहेगा। इन ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव से श्रद्धालुओं को खासी सुविधा मिल सकेगी।

6 से 19 अप्रैल तक सुविधा
रेलवे यहां सुविधा 6 अप्रैल से शुरू हो रही हैं जिसका क्रम लगातार 19 अप्रैल तक चलेगा। यह ट्रेन अपने गंतव्य की ओर जाते समय भी रुकेंगे और लौटते समय भी इनका ठहराव होगा। स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि श्रद्धालुओं के उतरने-चढऩे के लिए 2 मिनट का ठहराव होगा। इस दौरान कटनी और मैहर स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो