scriptनारेबाजी कर रहे छात्रों से सांख्यकी अधिकारी ने कहा-जाओ स्कूल, छात्र बोले पहले शिक्षक दो, हुई बहस | Students give up Collectorate dharna | Patrika News
कटनी

नारेबाजी कर रहे छात्रों से सांख्यकी अधिकारी ने कहा-जाओ स्कूल, छात्र बोले पहले शिक्षक दो, हुई बहस

शिक्षक की मांग को लेकर शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठकर डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया

कटनीDec 24, 2018 / 12:06 pm

dharmendra pandey

Students give up Collectorate dharna

Students give up Collectorate dharna

कटनी. स्कूल में फिजिक्स के शिक्षक की मांग को लेकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर के कक्षा 12वीं के छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ मिलकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्टे्रट परिसर में बैठकर नारेबाजी की। लगभग डेढ़ घंटे तक कलेक्ट्रेट परिसर में छात्रों का प्रदर्शन चला। छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर स्कूल शिक्षा विभाग के सांख्यकी अधिकारी प्रशांत चंपुरिया बच्चों को समझाइश देने पहुुंचे, लेकिन छात्र उनकी बात नहीं मानें। शिक्षक की व्यवस्था कितने दिन में होगी इस बात को लेकर अड़े रहे। कुछ ही देर में उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक राघवेंद्र तिवारी छात्रों को बुलाने कलेक्टे्रट पहुंचे। विरोध कर रहे छात्रों से आई कार्ड मांगा। इस बात पर छात्रों व स्कूल के शिक्षकों के बीच बहस हो गई। छात्रों ने शिक्षकों की बात नहीं मानी। हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद छात्र जिला शिक्षाधिकारी एसएन पंाडे से मिलने पहुंचे। डीइओ पांडे ने तीन दिन के भीतर स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। तब जाकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया।
उल्लेखनीय है कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में पदस्थ रहे शिक्षक चदं्रभान पटेल को स्कूल शिक्षा विभाग ने तबादला कर दिया है। शिक्षक के रिलीव होते ही कक्षा 12वीं के छात्र सड़क पर उतर आए। विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के तीसरे दिन शनिवार को फिर से छात्र कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां पर बैठकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि स्कूल में गणित व फिजिक्स विषय को पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं है। बोर्ड परीक्षा शुरू होने को दो माह का समय बचा है। ऐसे में हमारी पढ़ाई का नुकसान होगा। बेहतर परीक्षा परिणाम लाने का दवाब भी है। प्रदर्शन के दौरान अजय माली, सिप्तेन रजा, ऋषभ मिश्रा, आदर्श पांडे, राज दुबे, अंकित तिवारी, सत्यम शुक्ला, कामना ताम्रकार, भाग्यश्री पांडे, रूपा केवट, रुचि तिवारी, आकाश काले, अभिलाष सोनी, मनीष पांडे, शशि भूषण, आयुष गुप्ता, कार्तिकेय प्यासी, निकेश गौतम, अमन गर्ग, श्रेया विश्वकर्मा, सपना बेन, सतीश सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

Home / Katni / नारेबाजी कर रहे छात्रों से सांख्यकी अधिकारी ने कहा-जाओ स्कूल, छात्र बोले पहले शिक्षक दो, हुई बहस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो