scriptखर्चीली शादी, दहेज प्रथा पर रोक लगाने कुछ इस तरह से सड़कों पर निकले युवा…देखिए वीडियो | Swarnakar Samaj took out vehicle rally | Patrika News
कटनी

खर्चीली शादी, दहेज प्रथा पर रोक लगाने कुछ इस तरह से सड़कों पर निकले युवा…देखिए वीडियो

सामूहिक विवाह सम्मेलन से पहले अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज ने निकाली जागरुकता वाहन रैली

कटनीFeb 22, 2020 / 10:49 am

mukesh tiwari

Swarnakar Samaj took out vehicle rally

नगर में निकाली गई वाहन रैली।

कटनी. खर्चीली शादियों पर रोक, दहेज प्रथा बंद हो। कुछ इस तरह के नारे लगाते हुए अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के सदस्यों ने नगर में वाहन रैली निकाली। समाज के 25 फरवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन से पूर्व युवक मंडल व समाज के सदस्यों द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली को सराफा बाजार से वरिष्ठ सदस्य गिरधारी लाल स्वर्णकार, सुदर्शन सोनी, अध्यक्ष विष्णु सोनी, मुखिया लल्लूलाल सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद युवाओं व समाज के सदस्यों ने वाहन रैली के रूप में घंटाघर, गर्ग चौराहा, बरही रोड, स्टेशन चौराहा, मुख्य मार्ग, सुभाष चौक, जवाहर चौक, शेर चौक, आजाद चौक, चांडक चौक से घंटाघर होते हुए वापस झंडाबाजार में समाप्त हुई।
जालपा मढिय़ा से निकलेगी शोभायात्रा
अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से पूर्व मां जालपा मंदिर परिसर से पूजन के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भजन मंडलियों के साथ झांकियां भी शामिल रहेंगी। समाज का इस वर्ष का तीसरा परिचय सम्मेलन 24 फरवरी को कटाएघाट मोड़ स्थित गार्डन में आयोजित होगा। उसके दूसरे दिन 25 फरवरी को परिचय सम्मेलन के दौरान तय हुए रिश्तों के बाद जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। वाहन रैली के दौरान विजय स्वर्णकार, राजेन्द्र सोनी, संजय सोनी, सुधीर सोनी, रमेश सोनी, ललित सोनी, बबलू सोनी, विजय सोनी, प्रदीप सोनी, अखिलेश सोनी, अजय सोनी सहित अन्य जन मौजूद थे।

Home / Katni / खर्चीली शादी, दहेज प्रथा पर रोक लगाने कुछ इस तरह से सड़कों पर निकले युवा…देखिए वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो