scriptदीवार में नारे लिखकर बताया सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व | The importance of social distancing by writing slogans in the wall | Patrika News
कटनी

दीवार में नारे लिखकर बताया सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व

कोरोना के खतरे से लोगों को सजग करने गांव तक पहुंची जागरुकता.

कटनीApr 06, 2020 / 11:23 am

raghavendra chaturvedi

Asha workers write slogans in the wall

दीवार में नारे लिखतीं आशा कार्यकर्ता

कटनी. दीवार पर नारे लिखकर ग्रामीणों को समझाइश देती ये आशा कार्यकर्ता दरअसल बता रहीं हैं कि दुनिया में कोरोना का संकट आया है। गांव में अगर आप इनके प्रभाव से अभी मुक्त हैं तो समय रहते संभलने की जरुरत है। एहतियात का पालन करना जरुरी है।
ग्राम पंचायत कन्हवारा में आशा कार्यकर्ता सुधा विश्वकर्मा और सुमन कुशवाहा ने घरों की दीवार पर नारे लिखकर लोगों को जरूरी एहतियात का पालन करने की समझाइश दी। इसके साथ ही गांव की इन आशा कार्यकर्ताओं ने रविवार रात नौ बजे पीएम की अपील पर नौ मिनट तक दीया जलाए जाने के दौरान घरों से नहीं निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने भी कहा।
नारे लिखने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व भी बताया। बतादें कि ग्रामीण क्षेत्र में यह प्रयास भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। ये कार्यकर्ता प्रत्येक नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना के खतरे से बचे रहने की समझाइश दे रहे हैं।

Home / Katni / दीवार में नारे लिखकर बताया सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो