scriptबैकफुट पर आया नगरीय प्रशासन विभाग, राजस्व उपनिरीक्षक के मूल पद पर लौटे समुद्रें, जानिए वजह | The seas returned to the original post of revenue sub inspector | Patrika News
कटनी

बैकफुट पर आया नगरीय प्रशासन विभाग, राजस्व उपनिरीक्षक के मूल पद पर लौटे समुद्रें, जानिए वजह

-नगर परिषद कैमोर में दो-दो सीएमओ होने पर नगरीय प्रशासन विभाग के ज्वाइन डॉयरेक्टर ने समुद्रे को जबलपुर की शहपुरा नगर परिषद का बनाया था सीएमओ, नगर परिषद कैमोर से निकल रहा था वेतन

कटनीJul 25, 2019 / 10:37 am

dharmendra pandey

cmo

cmo

कटनी. नगर परिषद कैमोर के राजस्व उपनिरीक्षक संजय समुद्रें को जबलपुर के शहपुरा नगर परिषद का प्रभारी सीएमओ बनाने के मामले में नगरीय प्रशासन विभाग बैकफुट पर आ गया है। ज्वाइन डॉयरेक्टर जबलपुर संभाग ने आनन-फानन में संजय समुद्रें को मूलपद राजस्व उपनिरीक्षक कैमोर में सेवाए देने का निर्देश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी माह में प्रदेश सरकार ने नगर परिषद की कैमोर की वर्तमान सीएमओ स्नेहा मिश्रा का तबादला कर दिया था। उनकी जगह पर राजस्व उपनिरीक्षक संजय समुद्रें को प्रभारी सीएमओ बनाया था। इधर, सरकार के आदेश के खिलाफ सीएमओ मिश्रा हाइकोर्ट चली गई थी और स्टे ला लिया था। इसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग जबलपुर संभाग के ज्वाइन डॉयरेक्टर ने संजय समुद्रें को शहपुरा नगर परिषद का प्रभारी सीएमओ बनाया और पिछले 5 माह से उनका वेतन नगर परिषद कैमोर से निकल रहा था। जिसको लेकर पत्रिका ने नौकरी शहपुरा में और वेतन ले रहे नगर परिषद कैमोर शीर्षक से खबर प्रकाशित की। मामला प्रकाशित होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने शहरी विकास अभिकरण अधिकारी से दूसरे नगर परिषद में नौकरी के दौरान वेतन दिया जा सकता है, इसको लेकर मार्गदर्शन मांगा। वेतन आहरण पर रोक लगाई। बुधवार को ज्वाइन डॉयरेक्टर ने संजय समुद्रें को मूलपद राजस्व उपनिरीक्षक कैमोर में भेजने संबंधी निर्देश जारी किए।

Home / Katni / बैकफुट पर आया नगरीय प्रशासन विभाग, राजस्व उपनिरीक्षक के मूल पद पर लौटे समुद्रें, जानिए वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो