scriptजानिए जिले की पुलिस को किसने रखा परेशान करके | Then broken lock, deserted house marks made by thieves | Patrika News
कटनी

जानिए जिले की पुलिस को किसने रखा परेशान करके

चोरी की वारदात को रोकने पुलिस का विशेष प्रयास भी नही आ रहा काम फिर टूटा ताला, सूना मकान पाकर चोरों ने लाखों का माल किया साफ
 

कटनीJan 29, 2019 / 10:56 am

dharmendra pandey

Then broken lock

Then broken lock

कटनी. आए दिन हो रही चोरी की वारदात ने जिले की पुलिस को परेशान करके रख दिया है। स्थिति यह है कि चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस महकमा का विशेष प्रयास भी नाकाम साबित हो रहा है। पुलिस की रात्रि ग्रस्त की कार्यप्रणाली पर भी अब सवालियां निशान खड़ा हो गया है। शनिवार-रविवार की रात लोक अभियोजन अधिकारी के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे दिन यानि रविवार-सोमवार की रात एक बार फिर से अज्ञात चोरों ने सूना घर पाकर वारदात को अंजाम दिया। ताला तोड़कर घर के भीतर घुसे अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सोने व चांदी के जेवरात पार कर दिया। इस बार अज्ञात चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के आधारकाप निवासी गणेश यादव के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार आधारकाप निवासी गणेश यादव केे भतीजे की रविवार को शादी थी। समारोह में हिस्सा लेने वे शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पन्ना मोड़ गए हुए थे। सोमवार दोपहर 2.30 बजे जब लौटकर आए तो घर का दरवाजा खुला मिला। भीतर जाकर देखे तो सामान भी बिखरा पड़ा था। आलमारी टूटी मिली। उसमें रखे सोने व चांदी के जेवरात गायब मिले। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। घर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की। प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया। मकान मालिक गणेश यादव ने बताया कि घर पर लगभग ४ तोला सोना व आधा किलो चांदी के जेवरात आलमारी में रखे थे। जो नहीं मिले। कोतवाली थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।

………………………………

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो