scriptकॉलेजों में प्रवेश के लिए दो राउंड की प्रक्रिया समाप्त, 1874सीटें भरी | Two rounds for admission to colleges ended, 1874 seats were filled | Patrika News
कटनी

कॉलेजों में प्रवेश के लिए दो राउंड की प्रक्रिया समाप्त, 1874सीटें भरी

10सरकारी व अनुदान प्राप्त कॉलेजों में 3178सीटों पर दिया जाना है प्रवेश, दो राउंड की प्रक्रिया के बाद 1304सीटें रह गई खाली
 

कटनीJul 20, 2018 / 11:21 am

dharmendra pandey

beautiful college girls of mp

beautiful college girls of mp

कटनी. जिले के दस सरकारी व दो अनुदान प्राप्त कॉलेजों में एडमिशन प्रकिया का दूसरा चरण भी पूरा हो गया है। दोनों चरणों की प्रकिया पूरी होने के बाद भी 1304सीटें खाली रह गई है। अब इन सीटों को तीसरे चरण की प्रक्रिया से भरा जाएगा। दो चरणों की प्रक्रिया पूरी होने बाद 3178सीटों में से 1874छात्रों ने प्रवेश लिया है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन के माध्यम से प्रवेश दिए जा रहे है। इसके लिए विभाग द्वारा शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है। यूजी में प्रवेश के लिए तीन चरणों में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया का पहला व दूसरा चरण पूरा हो गया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुधीर खरे ने बताया कि पहले चरण में 1107 छात्रों ने एडमिशन लिया। 2071सीटें खाली रह गई। इन सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें 767छात्रों ने एडमिशन लिया। 1304 सीटें रिक्त रह गई है। अब इन सीटों को तीसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा।
………………..
इधर,
न्यायाधीश, जनप्रतिनिधि व अधिवक्ताओं ने रोपे पौधे
जिला सत्र न्यायालय में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
कटनी. जिला अधिवक्ता संघ द्वारा गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें न्यायाधीश, जनप्रतिनिधि व अधिवक्ताओं ने पौधे रोपे। इसके बाद भुट्टा पार्टी का आयोजन हुआ। जिले के प्रसिद्ध तेवरी के भुट्टों का सभी ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के दौरान जिला सत्र न्यायाधीश अनिल मोहनिया, न्यायाधीश एपी मिश्रा, कविता वर्मा, एसके श्रीवास्तव, शुशील कुमार, प्रमोद कुमार अग्रवाल, मधुरीराज, सुबोध विश्कर्मा, भूपेंद्र नकवाल, नीरज पवैया, भावना सिंह, सोनल चौरसिया, समिता स्वर्णकार, राघवेंद्र पटेल, पूर्णिमा सिंह बघेल, विधायक संदीप जायसवाल, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दीक्षित, मिथलेश जैन, सीएस वालिया, आरटी पांडेय, मनीष शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, अजय जायसवाल, सिद्धार्थ गौतम, सुजीत द्विवेदी, संजय चतुर्वेदी, भूपेश जायसवाल, लक्ष्मीकांत पांडे, प्रशांत बख्शी, आशा विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
…………………………….

Home / Katni / कॉलेजों में प्रवेश के लिए दो राउंड की प्रक्रिया समाप्त, 1874सीटें भरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो