scriptउज्जैन की घटना के बाद लगातार अभियान चला रही आबकारी टीम | Ujjain incident, the excise team has been continuously campaign | Patrika News
कटनी

उज्जैन की घटना के बाद लगातार अभियान चला रही आबकारी टीम

55 लीटर अवैध शराब के साथ दोपहिया वाहन जब्त.

कटनीOct 27, 2020 / 11:26 pm

raghavendra chaturvedi

Abkari team acting on illegal raw liquor in Pardhi locality of Hardua.

हरदुआ के पारधी मोहल्ले में अवैध कच्ची शराब पर कार्रवाई करती अबकारी टीम।

कटनी. विजयराघवगढ़ के ग्राम दड़ौरी रजरवारा मार्ग में आबकारी अमले ने औचक कार्रवाई में एक आरोपी से 55 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन के अनुसार ग्राम दरौड़ी निवासी चालीस वर्षीय कृष्ण पाल सिंह पिता राम प्रताप सिंह के कब्जे से दो बोरियों में 55 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब की जब्ती की गई।
आरोपी से शराब के स्रोत के बारे में पूछने पर उसने जानकारी नहीं दी। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बिक्री में उपयोग में लाई जा रही दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी 21 एमएल 6473 को भी जब्त किया गया है।

जिला आबकारी ने बताया कि इस कार्रवाई को आबकारी उप निरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल और आरक्षक राजेश गोटिया ने पूरी की। उन्होंने बताया कि उज्जैन में नुकसानदायक शराब पीकर 11 लोगों की मौत की घटना के बाद जिलेभर में अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की कोशिश है कि अवैध शराब की चपेट से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंच पाए।

Home / Katni / उज्जैन की घटना के बाद लगातार अभियान चला रही आबकारी टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो