scriptजब सड़कों पर जीवंत हुए भगवान श्रीकृष्ण तो दर्शन के लिए उमड़ पड़ा शहर, देखें वीडियो | Unique celebration on gahoi divas shobhayatra in katni | Patrika News
कटनी

जब सड़कों पर जीवंत हुए भगवान श्रीकृष्ण तो दर्शन के लिए उमड़ पड़ा शहर, देखें वीडियो

रथ पर सवार हो शहर भ्रमण पर निकले भगवान सूर्य, गहोई दिवस पर धूमधाम से निकाली शहर में शोभात्रा

कटनीJan 22, 2018 / 11:44 am

balmeek pandey

Unique celebration on gahoi divas shobhayatra in katni

Unique celebration on gahoi divas shobhayatra in katni

कटनी. सुंदर रथ पर विराजे भगवान सूर्य …, जीवंत झांकियां, पूजन-अर्चन करते श्रद्धालु, भजनों की सुमधुर प्रस्तुति के बीच गल्र्स, युवा और वीमेंन्स की नृत्य करती टीम और जय गोसाई के जयघोष। यह नजारा रहा रविवार को शहर की सड़कों का। भगवान भुवन भास्कर की उपासना का महापर्व रविवार को गहोई समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया। गहोई वैश्य समाज द्वारा गहोई दिवस मनाया गया। गहोई दिवस से पूर्व संध्या पर विशाल वाहन रैली निकाली। रविवार को सूर्य मंदिर मसुरहाघाट में विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा शहर भ्रमण के पश्चात गहोई धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न हुई जहां पर विविध आयोजन हुए। इस मौके पर आयोजन के उद्देश्य पर चर्चा की गई। सीताराम सेठिया ने कहा कि ऐसे आयोजन से न सिर्फ धर्म ध्वजा लहराती रहती है बल्कि आपस में भाईचारा व एकता को बल मिलता है। इस मौके पर समाज उत्थान और युवाओं को शिक्षा, समाजसेवा सहित अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी पर चर्चा ही।

जगन्नाथ चौकी से शुरू हुई यात्रा
गहोई दिवस के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा सूर्य मंदिर मसुरहाघाट में पूजन के बाद शुरू हुई। जगन्नाथ चौक में मंदिर के समीप भगवान भुवनभास्कर की झांकी रथ में सुंदर ढंग से सजाई गई। आरती-पूजन के बाद यात्रा शुरू हुई। यात्रा जगन्नाथ तिराहा, आजाद चौक, शेर चौक, लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड, सुक्खन चौक, झंडाबाजार, कपड़ा, बाजार, कारगिल चौक, गर्ग चौराहा, घंटाघर, छोटी खेरमाई मढिय़ा होते हुए गहोई धर्मशाला पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में समाज के विभिन्न अनुशांगिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाज के युवाओं व बुजुर्गों की मौजूदगी रही।

 

जीवंत झाकियों ने मोहा मन
शोभायात्रा में विविध वेशभूषा में शामिल झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसमें जीवंत झाकियों ने उपस्थित जनों व दर्शकों का मनमोहा। शोभायात्रा में मां दुर्गा, सूर्य भगवान, राधा-कृष्ण, गणेशजी सहित महापरुषों की झांकी शामिल रहीं।

दिया स्वच्छता का संदेश
शोभायात्रा में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को संदेश देते शामिल की गई झांकी चर्चा का विषय रही। नन्हें-मुन्ने बच्चों सहित युवा हाथों में बैनर, पोस्टर और शहर को स्वच्छता में नं. १ बनाने का संदेश दे रहे थे। इस पहल की सभी ने सराहना की।

इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर सरपंच सीताराम सेठिया, ओमकार बहरे, प्रमोद कनकने, दीपक सोनी, पुरषोत्तम सोनी, अनुराग त्रिसोलिया, अर्चना सोनी, शिल्पी सोनी, अरुण कुदरहा, मुन्नालाल बिलैया, आदेश खरया, अंचल खरया, एल्डरमैन नीरा सेठिया, दीपक नौगरहिया, संदीप बरसैंया, चंचल कनकने, सुभद्रा सोनी, सीमा गंधी, अंशुल बहरे, ऊर्षा नौगरहिया, साधना सेठिया, विभा कंदेले, आशीष कंदेले सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रही।

Home / Katni / जब सड़कों पर जीवंत हुए भगवान श्रीकृष्ण तो दर्शन के लिए उमड़ पड़ा शहर, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो