scriptवन अमले को देखते ही मेहगांव उपसरपंच साथी के साथ भागा, अफसरों ने 5 किमी पीछाकर पकड़ा | Upsarpanch ran with partner, officers caught 5 km chase | Patrika News
कटनी

वन अमले को देखते ही मेहगांव उपसरपंच साथी के साथ भागा, अफसरों ने 5 किमी पीछाकर पकड़ा

-विजयराघवगढ़ वनपरिक्षेत्र के पुरैनी जंगल में किया था चीतल का शिकार, नड़ेरी गांव तक पीछा करने के बाद पकड़ाया, मांस, हथियार और दो मोटरसाइकिल भी की जब्त
 

कटनीMay 02, 2020 / 09:06 am

dharmendra pandey

Upsarpanch

वन अमले की गिरफ्त में आरोपी।

कटनी. दोस्त के साथ मिलकर वन्य प्राणी चीतल का शिकार कर भाग रहे मेहगांव उपसरपंच को वन अमले ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी उपसरपंच ने वन अमले को लगभग 5 किमी का चकमा भी दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास मांस, हथियार व दो मोटर साइकिल को भी जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम की धारा 29, 39, 40, 50, 51, 52 के तहत प्रकरण दर्जकर न्यायालय में पेश किया है। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले पुरैनी जंगल में आरोपी उपसरपंच गाडविन उर्फ गुड्डू इसाई निवासी मेहगांव और पंजोश पाधरी निवासी घुनोर ने चीतल का शिकार किया। सुबह 4 बजे के लगभग वन अमले को चीतल का शिकार होने की भनक लगी। जानकारी लगते ही हरकत में आए वन अमले ने दबिश दी। वन विभाग की टीम को देखते ही आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले। जिनका पीछा किया गया। इस दौरान जंगल में एक जगह आरोपी बंास के झाड़ में छिप गया। घेराबंदी कर ग्राम नड़ेरी में आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से मांस व शिकार में उपयोग किए गए हथियार को जब्त किया। दोनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज करने के बाद विजयराघवगढ़ न्यायालय में पेश किया। कार्रवाई के दौरान डिप्टी रेंजर रमेश काछी, बीट प्रभारी शुभम पांडेय, नरेंद्र गर्ग, बलभद्र दुबे सहित बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Home / Katni / वन अमले को देखते ही मेहगांव उपसरपंच साथी के साथ भागा, अफसरों ने 5 किमी पीछाकर पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो