scriptरेलवे ने रद कीं इस रूट की आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेन, जानें क्या है कारण | West Central Railway canceled half a dozen passenger trains | Patrika News
कटनी

रेलवे ने रद कीं इस रूट की आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेन, जानें क्या है कारण

-पश्चिम मध्य रेलवे ने जारी की सूचना

कटनीOct 21, 2021 / 02:03 pm

Ajay Chaturvedi

पश्चिम मध्य रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त कीं

पश्चिम मध्य रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त कीं

कटनी. पश्चिम मध्य रेलवे ने इस रूट की करीब आधा दर्जन ट्रेनो को फिलहाल निरस्त कर दिया है। रेलवे के इस फैसले से सिंगरौली, कटनी, बीना रूट की ट्रेनें ज्यादा प्रभावित हुई हैं। रेल प्रशासन के मुताबिक ये यात्री ट्रेनें 25 अक्टूबर तक के लिए निरस्त की गई हैं।
रेल प्रशासन की मानें तो सिंगरौली से कटनी और बीना के बीच कई ट्रेनों को 25 अक्टूबर तक के लिए निरस्त किया गया है। लेकिन रेलवे के इस निर्णय से संबंधित ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की फजीहत बढ गई है। इस संबंध में रेलवे का कहना है कि जिन यात्रियों ने निरस्त ट्रेनों में आरक्ष करा लिया था, उनके टिकट की पूरी राशि रिफंड की जाएगी। लेकिन यात्री परेशान हैं कि करीब दो-तीन महीना पहले उन्होंने आरक्षण कराया था ताकि समय से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंग। अब ट्रेनों के निरस्त होने के बाद अब ट्रेन में दोबारा से आरक्षण कराना होगा जो मुश्किल होगा। अब नए सिरे से कवायद करनी होगी और भीड़ बढ़ने पर सीट आरक्षित हो पाएगी इसकी कोई गारंटी भी तो नहीं है।
ये ट्रेनें निरस्त की गईं

1- ट्रेन नंबर 09413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल को 20 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त कर दिया गया। इस वजह से यह ट्रेन गुरुवार को संत हिरदाराम नगर एवं बीना ठहराव के स्टेशन पर नहीं आएगी
2- ट्रेन नंबर 02365 भोपाल-सिंगरौली स्पेशल ट्रेन को भोपाल से 23 अक्टूबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02366 सिंगरौली-भोपाल ट्रेन को सिंगरौली स्टेशन से 21 और 26 अक्टूबर को रद्द किया है

3- ट्रेन नंबर 02373 सिंगरौली-निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन को सिंगरौली से 24 अक्टूबर और गाड़ी संख्या 02374 निज़ामुद्दीन -सिंगरौली स्पेशल ट्रेन को निज़ामुद्दीन स्टेशन से 25 अक्टूबर को निरस्त किया है
4- ट्रेन नंबर 03025 हावड़ा-भोपाल स्पेशल ट्रेन को हावड़ा से 25 अक्टूबर और गाड़ी संख्या 03026 भोपाल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को भोपाल स्टेशन से 27 अक्टूबर को निरस्त किया है

5- ट्रेन नंबर 09414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को कोलकाता से रद्द रहेगी। 24 अक्टूबर को यह ट्रेन बीना एवं संत हिरदाराम नगर ठहराव के स्टेशन पर नहीं आएगी
6- ट्रेन नंबर 06249/06250 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस स्पेशल एलएचबी डिब्बों के साथ चलेगी

दरअसल रेलवे को फिर से एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। ठीक उसी तरह जैसे कोरोना काल में रेलवे को जिला-दर-जिला ऑक्सीजन पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी, ठीक उसी तर्ज पर अब देशव्यापी कोयला संकट पैदा होने के चलते पॉवर जेनरेशन प्लॉंट को कोयला मुहैया कराना है। ऐस में रेल प्रशासन यात्री ट्रेनों को रोक कर गुड्स ट्रेनों को बिना रोके गंतव्य पहुंचाना चाहता है। यही वजह है कि यात्री ट्रेनों का परिचालन फौरी तौर पर स्थगित किया गया है। वैसे भी पश्चिम मध्य रेलवे ने उन रूटों पर यात्री ट्रेनों की संख्या कम की है, जहां गुड्स ट्रनों की आवाजाही ज्यादा है।

Home / Katni / रेलवे ने रद कीं इस रूट की आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेन, जानें क्या है कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो