scriptगणित के जादू से लेकर ध्यान योग रहेगा मेले में आकर्षण | yoga meditation at the fair will range from math magic charms | Patrika News
कटनी

गणित के जादू से लेकर ध्यान योग रहेगा मेले में आकर्षण

विश्व संवाद केन्द्र का पांच दिवसीय पुस्तक मेला कल से 

कटनीJan 03, 2017 / 07:53 am

sudhir@123 shrivas

baithak

baithak

कटनी। विश्व संवाद केन्द्र महाकौशल न्यास द्वारा शहर में सातवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन साधूराम हाईस्कूल परिसर में किया जाएगा। जिसमें लोगों को गणित के जादू से लेकर ध्यान योग सहित अन्य जानकारियां मिलेंगी। गांधीगंज कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजक मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि 4 जनवरी को शाम 4.30 बजे अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख जे. नंदकुमार, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. नरेश चंद गौतम, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, सतेन्द्र कुमार, ओएफके महाप्रबंधक डीवी राव की मौजूदगी में शुभारंभ किया जाएगा। 

5 जनवरी को मेला के साथ शाम 5 बजे पुस्तक विमोचन, समरसता व्याख्यान, 6 जनवरी को गायत्री परिवार द्वारा लाइफ मैनेजमेंट पर प्रस्तुति, 7 जनवरी को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त गणितज्ञ शिवनाथ बिहारी गणित का जादू पार्ट 1 की प्रस्तुति देंगे। इसी दिन शाम को देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता होगी। 8 जनवरी को गणित का जादू पार्ट 2 और 3.30 बजे से सहजयोग संस्था द्वारा ध्यान योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शाम 5 बजे हिन्दी ग्रंथ अकादमी के शशांक शर्मा, एसपी गौरव तिवारी, नरेन्द्र जैन, डॉ. आदित्य शर्मा की मौजूदगी में मेले का समापन होगा। प्रेसवार्ता के दौरान संयोजक डॉ. जेनेन्द्र द्विवेदी, रंगेश गोयनका, मधुसूदन बगडिय़ा, संजय त्रिपाठी, अरुण सोनी, आरबी गुप्ता, मयंक गुप्ता, रोहित, सचिन डेंगरे, मयंक सोनी, आकाश गुप्ता सहित अन्य जन मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो