Kaushambi news: दो युवकों के प्रेम त्रिकोण में फंसी एक छात्रा जिसने खुदकुशी कर ली
कौशाम्बीPublished: May 20, 2023 09:48:07 am
Kaushambi news:कौशाम्बी के पश्चिमशरीरा इलाके में एक इंटर की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी कर ली।यह आत्मघाती कदम उसने तब उठाया जब उसके सामने दो युवकों का विवाद हो गया। पुलिस ने इस मामले में मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।और दोनो युवकों को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस की हिरासत में संदिग्ध
अब आइए जाने क्या है मामला
कौशाम्बी के पश्चिमशरीरा इलाके में छात्रा के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। पिता की मौत के बाद से छात्रा अपनी मां के साथ कौशाम्बी कोतवाली के पास रहने लगी थी। कुछ दिन पहले से छात्रा की मां अपने मायके फतेहपुर गई थी। छात्रा की ने बताया की उसकी बेटी ने इस साल इंटर की परीक्षा पास की है। और बीए में दाखिला लेना चाह रही थी।