scriptसीबीएसई क्लस्टर-5 बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, 130 टीमें ले रही हैं भाग | CBSE Cluster-5 Volleyball tournament opening | Patrika News
कौशाम्बी

सीबीएसई क्लस्टर-5 बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, 130 टीमें ले रही हैं भाग

सीबीएसई क्लस्टर-5 बॉलीबाल टूर्नामेंट का आगाज, 130 टीमें ले रही हैं भाग लोक निर्माण राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ, 28 सितंबर को होगा समापन

कौशाम्बीSep 26, 2019 / 11:13 am

sarveshwari Mishra

volleyball turnament

volleyball turnament

कौशांबी. जनपद के भरवारी स्थित केपीएस कॉलेज में पहली बार सीबीएसई क्लस्टर फाइव बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सूबे के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने किया। प्रतियोगिता में 130 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें लगभग दो हजार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
चार दिन चलने वाली प्रतियोगिता का समापन 28 सितंबर को किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सूबे के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी होंगे। केपीएस कॉलेज में आयोजित वालीबाल टूर्नामेंट के बाबत कालेज प्रबंधक चायल विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाने से छिपी हुई खेल प्रतिभाओं में निखार लाएगी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 40 जिलों से 130 टीम है भाग ले रही हैं। लगभग दो हजार वॉलीबॉल खिलाड़ी भरवारी में जुटे हुए हैं। सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद सूबे के मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, विधायक संजय गुप्ता, विधायक शीतला प्रसाद पटेल, विधायक लाल बहादुर ने शांति का प्रतीक कबूतर को हवा में उड़ाया। इससे पहले खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्कूली छात्राओं ने जमकर वाहवाही बटोरी। कालेज के फाउंडर देव बाबू ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों के साथ सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
By- Shivnandan Sahu

Home / Kaushambi / सीबीएसई क्लस्टर-5 बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, 130 टीमें ले रही हैं भाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो