scriptझुलसी किशोरी का उपचार कराने पहुंचेे थे परिजन, रेफर करने पर चिकित्सक को पीटा | Family members Of The patient beat up doctor in Hospital | Patrika News
कौशाम्बी

झुलसी किशोरी का उपचार कराने पहुंचेे थे परिजन, रेफर करने पर चिकित्सक को पीटा

चिकित्सक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पिटाई का लगाया आरोप, एसडीएम ने किया मौका मुआयना

कौशाम्बीFeb 10, 2018 / 11:08 pm

Ashish Shukla

Turbulence In District Hospital

मरीज को रेफर करने पर तीमारदारों ने डॉक्टर को पीटा

कौशांबी. स्थानीय जिला अस्पताल में शनिवार को एक झुलसी किशोरी को इलाहाबाद रेफर किए जाने पर परिजनों ने बवाल काटा। मरीज के तीमारदारों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करनेवाले चिकित्सक की पिटाई कर दी और जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, हंगामा करनेवाले परिजन फरार हो चुके थे। चिकित्सक ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है।
जानकारी के अनुसार मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के अचाकापुर गांव की रहने वाली एक किशोरी खाना बनाते समय आग से बुरी तरह झुलस गई थी। जिसे लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इससे नाराज तीमारदार डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं, इमरजेन्सी वार्ड के दो डॉक्टरों की जमकर पिटाई भी कर दी। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंचे, एसडीएम विवेक चतुर्वेदी के मुताबिक जांच के बाद डॉक्टरों की तहरीर पर आरोपी तीमारदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दिए गए हैं।

उपचार से कतराते हैं डॉक्टर

जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किसी मरीज को रेफर किए जाने का यह कोई पहला मौका नहीं है। जिला अस्पताल में गंभीर हालत में पहुंचनेवाले मरीजों का उपचार करने से वहां तैनात चिकित्सक हमेशा कतराते हैं। गंभीर हाल मरीज चिकित्सकों द्वारा अक्सर इलाहाबाद रेफर कर दिए जाते हैं। इसके कारण कई मरीज इलाहाबाद पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।
By : Shivnandan Sahu

Home / Kaushambi / झुलसी किशोरी का उपचार कराने पहुंचेे थे परिजन, रेफर करने पर चिकित्सक को पीटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो