हार्दिक ने कहा, गुजरात में पांच साल में 5500 किसानों ने आत्महत्या की, 55 लाख नौजवान बेरोजगार हुए
कौशाम्बीPublished: May 04, 2019 07:34:33 pm
कहा कि मै गुजरात से आता हूँ लेकिन महात्मा गांधी व सरदार पटेल के गुजरात से आता हूँ नरेंद्र मोदी के गुजरात से नहीं


पीएम मोदी ने कहा, महमिलावटी गठबंधन वाले अब एक दूसरे का गला काटने पर लगे हैं बस्ती. जिले के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में बस्ती मण्डल के तीन लोकसभा सीट बस्ती, डुमरियागंज और सन्तकबीरनगर के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, जगदम्बिका पाल और प्रवीण निषाद के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे पीएम मोदी ने गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने जहां सपा-बसपा के लिए दिल्ली दूर बताया तो वहीं राहुल गांधी पर कहा कि उनका प्रधानमंत्री बनने का सपना, सपना ही रह जायेगा। इतना ही नहीं विपक्ष को फिर एक बार महामिलावट कह कर संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि महमिलावटी गठबंधन वाले अब एक दूसरे का गला काटने पर लगे हैं। पालिटेक्निक ग्राउंड से जनता को संबोधित करते हुए पीएम लगाकार विपक्ष पर बसरते रहे उन्होने कहा कि आज ये लोग कहते हैं, पहले आप, पहले आप लेकिन 23 मई के बाद नई लड़ाई शुरू होगी, यही लोग एक -दूसरे से कहेंगे आप कौन? पहले मैं। उन्होने जनता से अपील किया कि देश को मजबूत सरकार देने का काम आप को करना है इसिलए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर देश का भविष्य बेहतर बनायें। बहन जी की नींद हराम है पीएम मायवती पर अपने पूरे भाषण के दौरान हमलावर दिखे। कहा कि आज बहन जी की नींद हराम है। आज मैं इनका कच्चा चिट्ठा खोलूंगा। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में वारणासी, गोरखपुर, लखनऊ जैसे तमाम शहरों में जब ब्लास्ट हुए उस समय इनकी ही सरकार थी। कहा कि बहन जी उस ब्लास्ट में खून बहाने वालों को भूल सकती है मगर ये जनता नहीं। पीएम ने कहा कि सपा बसपा वाले गली के गुंडों से नही निपट सकते, वो आतंकवाद से लड़ने की बात कर रहे हैं। जाति के नाम पर बोली लगाती रही बसपा प्रधानमंत्री ने बसपा को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि आज तक सपा बसपा वाले जाति के नाम पर बोली लगाते रहे लेकिन अब उत्तर प्रदेश की जनता का ज़मीर जग चुका है। सबको पता है कि देश को इस समय सिर्फ भाजपा की सरकार चाहिए इसलिए यूपी की जनता अब कमल के फूल का बटन दबाकर हैट्रिक लगाने जा रही है। वहीं राष्ट्रवाद का नारा बुलंद करते हुए कहा कि पाकिस्तान को लेकर पहले हमारी पुरानी सरकार रोती रहती थी। आज देश में मजबूत सरकार है इसलिए पाकिस्तान को रोना आ रहा है।
कौशांबी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल कौशांबी लोकसभा के काजीपुर मेला बाग मे आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ पर जमकर निशाना साधा। हार्दिक पटेल ने कहा कि समाज का माहौल खराब करने वाले आज सत्ता के सिंहासन पर बैठे हैं, ये देश का भला कैसे कर पाएंगे। वहीं यूपी के सीएम योगी पर हार्दिक ने कहा कि उन्हे भगवान से कोई लेना देना नहीं है| हार्दिक पटेल ने कहा कि मै गुजरात से आता हूँ लेकिन महात्मा गांधी व सरदार पटेल के गुजरात से आता हूँ नरेंद्र मोदी के गुजरात से नहीं|