scriptकेशव मौर्या की चेतावनी, जिसने घोटाला किया उसे छोड़ेंगे नहीं, सरकार किसी को गड़बड़ी करने नहीं देगी | keshav Maurya statement on letter war and Lda scam | Patrika News
कौशाम्बी

केशव मौर्या की चेतावनी, जिसने घोटाला किया उसे छोड़ेंगे नहीं, सरकार किसी को गड़बड़ी करने नहीं देगी

केशव मौर्या ने कहा कि वह एक दिन में 20- 25 पत्र माननीय मुख्यमंत्री को लिखते हैं, आगे भी पत्र लिखेंगे।

कौशाम्बीNov 15, 2019 / 03:26 pm

Akhilesh Tripathi

Keshav Maurya

केशव मौर्या

कौशाम्बी. लखनऊ विकास प्राधिकरण में प्लाट आवंटन व कई अन्य पदों को लेकर मुख्यमंत्री को लिखे पत्र पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने सफाई दी है । केशव मौर्या ने कहा कि वह एक दिन में 20- 25 पत्र माननीय मुख्यमंत्री को लिखते हैं, आगे भी पत्र लिखेंगे। यह कोई विषय नहीं है, मीडिया पॉजिटिव चीजों को दिखाये ।
यह भी पढ़ें

UP: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ऐसे जोड़े भी पहुंचे, जिनकी पहले शादी हो चुकी थी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जो घोटाले करेंगे उनको नहीं छोड़ेंगे। भाजपा सरकार किसी को भी गड़बड़ी करने की इजाजत नहीं होगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी में सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कौशांबी जनपद के लिए कई योजनाओं की भी घोषणा की। बता दें की डिप्टी सीएम केशव मौर्य के पत्र को लेकर हलचल मची हुई है, कई लोग इसे सीएम योगी और केशव मौर्या के बीच मनमुटाव को लेकर भी देख रहे हैं।
BY- SHIV NANDAN SAHU

Home / Kaushambi / केशव मौर्या की चेतावनी, जिसने घोटाला किया उसे छोड़ेंगे नहीं, सरकार किसी को गड़बड़ी करने नहीं देगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो