scriptस्वाइन फ्लू के तीन और संदिग्ध रोगी मिले | three swine flu patient found | Patrika News
कौशाम्बी

स्वाइन फ्लू के तीन और संदिग्ध रोगी मिले

जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध रोगी भर्ती हुए हैं।

कौशाम्बीFeb 08, 2016 / 11:55 am

jainarayan purohit

जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध रोगी भर्ती हुए हैं। चिकित्सकों ने इनकी जांच की तो इनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। इन रोगियों के नमूने लेकर पीबीएम बीकानेर लैब में भिजवा दिए हैं। दो दिन पहले एन ब्लॉक निवासी सरोज बंसल की जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। वह जयपुर स्थित दुर्लभ जी चिकित्सालय में उपचाराधीन है। जिले में अब तक 13 संदिग्ध मिल चुके हैं, जिनमें 10 की जांच रिपोर्ट में दो पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला चिकित्सालय में भर्ती सुखचैनपुरा निवासी रजीराम (62) पुत्र नानूराम, नौ एमएल के महावीर पुत्र कृष्ण लाल और विवेकानंद कॉलोनी निवासी हवाकंवर पत्नी दलीपसिंह के गले में दर्द है और खांसी आ रही है। साथ ही सांस लेने में भी तकलीफ है।
एक रोगी की पहले हो चुकी है मौत
रोगी हनुमानगढ़ जिले के हाउसिंग बोर्ड नंबर पांच का अशोक उपवेजा की पिछले माह मौत हो चुकी है। वह श्रीगंगानगर के लालगढि़या हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था, उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
जिला चिकित्सालय में तीन संदिग्ध रोगियों के नमूने लेकर जांच के लिए बीकानेर भिजवाए हैं। इनकी रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी।
डॉ.अजय सिंगला, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीगंगानगर।
मरीज के संपर्क में आने से बचें
 मुंह पर कपड़ा या मास्क लगाकर रखें
 खान-पान का विशेष ध्यान रखें
सड़े, गले, बासे खाद्य पदार्थ का सेवन न करें
साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें

Home / Kaushambi / स्वाइन फ्लू के तीन और संदिग्ध रोगी मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो